प्रियंका चोपड़ा की मां को आज भी है इस फैसले का पछतावा, कहा- वह मेरे आने का इंतजार करती थी
4 days ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर अपना और अपने देश का नाम रोशन किया है। बरेली जैसे छोटे शहर से निकलकर इंटरनेशनल स्टार बन गईं प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा को अपनी बेटी पर गर्व है। लेकिन एक चीज है जिसका PC की मां को अफसोस है। एक्ट्रेस की मां ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि बचपन में उन्होंने अपनी बेटी को बोर्डिंग स्कूल भेज दिया था। मधु चोपड़ा ने कहा कि उन्हें आज भी इस बात का पछतावा होता है कि उन्होंने अपनी छोटी सी बेटी को पढ़ने के लिए बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया था।
प्रियंका की मां को आज भी इस बात का पछतावा
मधु चोपड़ा ने समथिंग बिगर टॉक शो पर रॉड्रिगो के सााथ बातचीत में कहा, "पता नहीं मैं एक बुरी मां थी या नहीं। लेकिन मुझे आज भी इस बात का पछतावा होता है। मुझे आज भी इस बात पर रोना आता है। यह मेरे लिए भी बहुत मुश्किल रहा है, लेकिन बात यह है कि हर शनिवार मैं अपना काम छोड़कर ट्रेन से जाया करती थी उससे मिलने। चीजें उसके लिए बहुत मुश्किल हो गई थीं क्योंकि वह वहां बोर्डिंग स्कूल में एडजस्ट नहीं कर पा रही थी। शनिवार को वह मेरे आने का इंतजार किया करती थी। मैं उसके साथ बैठती।"
बार-बार मना किया करती थीं प्रियंका की टीचर
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने बताया कि टीचर उन्हें टोकती रहती कि आप मत आया करिए। आप इस तरह यहां नहीं आती रह सकती हैं। मधु चोपड़ा ने कहा कि उनका बार-बार वहां जाने का वो फैसला पछतावे और गर्व से भरा हुआ था। एक्ट्रेस की मां ने कहा, "तो वह बहुत पछतावे से भरा फैसला था, लेकिन प्रियंका बहुत अच्छी तरह उभरी, वह अपने पैरों पर खड़ी हुई।" मालूम हो कि प्रियंका चोपड़ा की उनके पिता के साथ ट्यूनिंग कमाल की रही। उन्हें इंडस्ट्री में स्टैबलिश कराने के लिए प्रियंका चोपड़ा के पिता का ही हाथ बताया जाता है।
फिल्म इंडस्ट्री में प्रियंका चोपड़ा की शुरुआत
एक्ट्रेस ने अपने पिता के नाम एक टैटू भी बनवाया हुआ है। पापा के गुजर जाने के बाद एक्ट्रेस अपनी मां मधु चोपड़ा के काफी क्लोज हैं जो कि हर अच्छे बुरे वक्त में उनके साथ खड़ी रही हैं। प्रियंका चोपड़ा ने सिनेमा जगत में अपनी शुरुआत साल 2002 में आई फिल्म 'थामिज़न' के जरिए की थी। इस फिल्म में सुपरस्टार विजय ने लीड रोल प्ले किया था। इस तमिल मूवी के बाद प्रियंका चोपड़ा को उनकी पहली हिंदी फिल्म मिली "द हीरो - लव स्टोरी ऑफ अ स्पाय" इस फिल्म में प्रीति जिंटा और सनी देओल ने लीड रोल प्ले किए थे।
ये भी पढ़ें: वीकेंड का वार में ईशा की हरकत पर भड़के सलमान, कहा- वीडियो देखा कितनी चीप लग रही है उसमें