
प्रियंका चोपड़ा ने अमरूद खरीदकर दिए ज्यादा पैसे, दुकानवाली ने कुछ ऐसा किया कि हो गईं इम्प्रेस
1 day ago | 5 Views
प्रियंका चोपड़ा आजकल एसएस राजामौली के साथ फिल्म कर रही हैं। इसकी शूटिंग के लिए उनका इंडिया आना-जाना हो रहा है। अब अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक इंट्रेस्टिंग वीडियो पोस्ट किया है। इसमें बताया कि एक अमरूद वाली को जब उन्होंने पैसे देने की कोशिश की तो उसने क्या किया।
प्रियंका ने खरीदे अमरूद
वीडियो में प्रियंका चोपड़ा बोलती हैं, 'तो मैं बहुत कम ही ऐसा करती हूं लेकिन मैं आज बहुत इंस्पायर्ड हुई। मैं मुंबई जाने के लिए विशाखापट्टन एयरपोर्ट जा रही थी। मुझे एक महिला दिखाई दी जो अमरूद बेच रही थी। मुझे कच्चे अमरूद बहुत पसंद हैं। मैंने उसे रोककर पूछा 'सारे अमरूद कितने के हैं?'वह बोली 150 रुपये के। मैंने उसे 200 रुपये का नोट दिया तो वह मुझे चेंज देने की कोशिश करने लगी। मैंने बोला, नहीं प्लीज रख लीजिए।
महिला ने जीता दिल
प्रियंका आगे बताती हैं. जाहिर सी बात है कि वह अमरूद अपने जीवनयापन के लिए बेच रही थी। वह कुछ दूर गई लेकिन जैसे ही रेड लाइट हरी हुई वह वापस आई और मुझे दो अमरूद और दे गई। एक काम करने वाली महिला, उसे चैरिटी नहीं चाहिए थी। मुझे वाकई बहुत अच्छा लगा।' प्रियंका ने अपने पोस्ट के साथ अमरूद की तस्वीर भी पोस्ट की है।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!