प्रीति ने की कंगना की तारीफ, राजनीति में आने पर बोलीं- कई पार्टियों ने मुझे टिकट और राज्यसभा सीट...

प्रीति ने की कंगना की तारीफ, राजनीति में आने पर बोलीं- कई पार्टियों ने मुझे टिकट और राज्यसभा सीट...

1 month ago | 5 Views

बॉलीवुड डिम्पल गई प्रीति जिंटा इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से हैं जो हमेशा ही किसी न वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। बीते दिनों प्रीति ने महाकुंभ में डुबकी लगाई। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने कंगना रनौत की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें 'शानदार अभिनेत्री और फैशन आइकन' बताया। यही नहीं प्रीति ने राजनीति में भी कंगना के अच्छे प्रदर्शन की कामना की। आइए जानते हैं प्रीति ने और क्या कहा?

राजनीति के ऑफर को किया इनकार

प्रीति जिंटा ने ऑफर के बावजूद राजनीति में दिलचस्पी से इनकार किया और एक सैनिक की बेटी होने पर गर्व जताया। दरअसल, हाल ही में प्रीति ने फैंस से ऑनलाइन बातचीत की। ऑनलाइन सेशन के दौरान फैंस उनसे कई सवाल पूछे। ऐसे में एक फैन ने उनसे कंगना संग रिश्ते और राजनीति में प्रवेश को लेकर सवाल किए। इस पर प्रीति ने खुलकर जवाब दिया। सेशन के दौरान, एक फैन ने प्रीति से पूछा, 'चुनाव प्रचार के दौरान #Pzchat पर, कंगना ने कहा कि पहली फिल्म से पहले भी उन्होंने आपसे फोन पर बात की थी, आपके शब्दों ने उन्हें बहुत प्रोत्साहित किया, आप इस पर कंगना के लिए क्या कहेंगी।'

प्रीति के जवाब ने जीता दिल

फैन के इस सवाल पर प्रीति जिंटा ने कहा, 'कंगना एक शानदार अभिनेत्री और फैशन आइकन हैं। मैंने उन्हें डायरेक्टर के तौर पर काम करते नहीं देखा है, लेकिन मेरा मानना ​​है कि वह एक बहुत अच्छी डायरेक्टर हैं। मैं एक राजनेता के तौर पर उनकी नई भूमिका के लिए उन्हें शुभकामनाएं देती हूं और मुझे पूरी उम्मीद है कि वह हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए अपना बेस्ट देंगी।'

राजनीति में शामिल होने पर क्या था प्रीति का जवाब

प्रीति जिंटा ने एक यूजर के राजनीति में शामिल होने के बारे में पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया। यूजर ने पूछा कहा, 'डियर प्रीति आप वास्तव में एक "सैनिक" हैं!! आपको सलाम!! बस यह जानना चाहता हूं कि क्या राजनीति में शामिल होने का कोई प्लान है?' इस पर प्रीति ने जवाब दिया, 'नहीं! मेरे लिए कोई राजनीति नहीं। पिछले कुछ सालों में, कई राजनीतिक पार्टी ने मुझे टिकट और राज्यसभा सीट ऑफर की है, लेकिन मैंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया है, क्योंकि यह वह नहीं है जो मैं चाहती हूं। मुझे सैनिक कहना पूरी तरह से गलत नहीं है, क्योंकि मैं एक सैनिक की बेटी और एक सैनिक की बहन हूं। हम फौजी और सेना के बच्चे अलग तरह के होते हैं। हम उत्तर भारतीय या दक्षिण भारतीय या हिमाचली या बंगाली आदि नहीं हैं। हम सिर्फ भारतीय हैं और हां देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव हमारे खून में है। अगर आप जानते हैं तो आप जानते ही होंगे टिंग।'

ये भी पढ़ें: आदर के टाइमपास वाले बयान पर भड़कीं तारा सुतारिया की मां, कहा- 'अपनी मां-बेटी को…'

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# प्रीतिजिंटा     # कंगनारनौत    

trending

View More