प्रीति जिंटा ने सरोगेसी से पहले की थी आईवीएफ की कोशिश, कहा- लगता था दीवार पर सिर मार दूं
3 months ago | 43 Views
प्रीति जिंटा 2 बच्चों की मां हैं। उनकी एक बेटी और बेटा हैं। एक्ट्रेस सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं। अब एक्ट्रेस ने पहली बार अपनी मदरहुड जर्नी को लेकर बात की और बताया कि कैसे उन्होंने सरोगेसी से पहले आईवीएफ की कोशिश की थी। इस दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उस वक्त वह खुश नहीं रह पाती थीं। इतना ही नहीं वह इतनी परेशान हो गई थीं उनका मन करता था दिवार पर सिर मार दें।
आईवीएफ के दौरान देखा मुश्किल समय
प्रीति ने कहा, 'मेरे अच्छे दिन और बुरे दिन थे जैसे सबके होते हैं। कभी-कभी लाइफ में आप हमेशा हैप्पी नहीं रह सकतीं खासकर जब मुश्किल समय होता था। मैंने ऐसा कुछ आईवीएफ के जरिए फील किया था।'
क्या होता था फील
दरअसल, प्रीति साल 2021 में जिया और जय की मां बनीं सरोगेसी के जरिए, लेकिन इससे पहले उन्होंने आईवीएफ के लिए भी ट्राय किया था। उन्होंने कहा, 'काफी मुश्किल था हमेशा स्माइल करते रहो। कभी मन करता था कि मैं अपना सिर दीवार पर मार दूं और रोती रहूं या फिर किसी से बात मत करूं।'
बता दें कि प्रीति के बच्चे यूएस में ही रहते हैं। कुछ महीने पहले एक्ट्रेस बच्चों को लेकर भारत आई थीं। वहीं यूएस में प्रीति अपने बच्चों को प्रियंका की बेटी के साथ प्ले डेट पर लेकर जाती हैं।
प्रीति की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म भैयाजी सुपरहिट में नजर आई थीं जो साल 2018 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से प्रीति किसी फिल्म में नजर नहीं आईं। अब वह हालांकि फिल्म लाहौर 1947 में नजर आने वाली हैं जिसमें उनके साथ सनी देओल लीड रोल में होंगे। इस फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं और आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म प्रोड्यूस हो रही है। सनी और प्रीति को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के घर पहुंचा उनका बेटा अगस्त्य, भाभी पंखुड़ी ने शेयर किया क्यूट वीडियो #