
प्रार्थना कीजिए तरण अब धरती पर न आए… इकलौते बेटे की मौत के बाद पहली बार लाइव आईं चटोरी रजनी
1 month ago | 5 Views
चटोरी रजनी के नाम से फेमस फूड व्लॉगर रजनी जैन अपने बेटे की मौत पर पहली बार बोलीं। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक लाइव वीडियो में बताया कि 17 फरवरी को उनके बेटे के साथ क्या हुआ। रजनी जैन ने बताया कि बेटा खोने के बाद भी क्यों नहीं रो रहीं। साथ ही लोगों से अपील की कि ईश्वर से प्रार्थना करें कि ने बेटे को मोक्ष मिले ताकि वह कष्ट झेलने के लिए दोबारा इस दुनिया में न आ पाए। रजनी ने बेटे को कोसने वालों को भी धन्यवाद कहा और बोलीं कि उनका बच्चा एक पवित्र आत्मा थी।
केरल में थीं रजनी
रजनी लाइव आकर बोलीं, 'तमाम लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने ने हमारे बच्चे के लिए बहुत-बहुत प्रार्थना की, कर रहे हैं और उसको ढेर सारा प्यार दे रहे हैं। यही है जो हम आपसे चाहते हैं। ठीक एक हफ्ता हो गया, पिछले सोमवार की शाम मेरे बेटे की डेथ एक्सीडेंट से हो गई थी। मेरे हसबैंड ऑफिस में थे और मैं केरल में। हम दोनों को क्या, जितने भी हम घरवाले हैं, हम सबको ये पता है कि उस वक्त उसकी मौत हो गई थी। दुर्भाग्य से जहां उसकी मौत हुई, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था, न ही कोई था, न ही कोई इंसान मिला जो बता पाया कि हुआ क्या। हममें से किसी को नहीं पता कि क्या हुआ और क्यों हुआ। बस इतना पता है कि वो चला गया।'
नहीं जानना चाहते कैसे गया बेटा
चटोरी आगे बोलती हैं, 'अब हम जानना भी नहीं चाहते क्योंकि वो चला गया। क्या करें हम कुछ चीज जानकर। दुनिया है, दुनिया गोल है और लोग बहुत सी बातें कर रहे हैं मुझे पता है और कोई बात नहीं। ये दुनिया का काम है। आज मैं उन लोगों के लिए आई हूं जो बहुत परेशान हैं। मेरी टीम में एक ही बच्चा है। वह बहुत परेशान हो चुकी है और उससे अब हैंडल नहीं हो रहा है। क्योंकि वो भी मेरे बेटे को छोटा भाई मानती थी और उससे बहुत अटैच थी। कौन क्या बोल रहा है उससे अब कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वो जा चुका है। हमारा एक चैनल और है, जो मेरी टीम में जो बच्चा है वो टूट चुका है। लोगों के कमेंट्स ने उसको बहुत निराश कर दिया है। मैं एक बच्चे को खो चुकी हूं और दूसरे बच्चे को परेशान या दुखी नहीं देख पा रही हूं। एक छोटी सी रिक्वेस्ट है कि कोई प्यार और ब्लेसिंग नहीं दे पा रहा है तो कोई बात नहीं। बाकी सब कुछ बंद कर दीजिए।'
रजनी बोलीं, नहीं रोऊंगी
मैं अपने और अपने हसबैंड की तरफ से उन तमाम फॉलोअर्स का शुक्रिया करना चाहूंगी जिन्होंने मैसेज किए और फोन किए। माफी मांगना चाहूंगी कि हम न पढ़ पा रहे हैं, ना फोन उठा पा रहे हैं, ना जवाब दे पा रहे हैं। बहुत लोगों को लगेगा कि ये नहीं रो रही हैं। कुछ लोग इतने अच्छे थे कि वो मीटअप पर आए और वीडियोज वायरल करने लगे कि हमने क्या किया उसके लिए। अगर ऐसा प्यार आप जताना चाह रहे हैं तो प्लीज मत जताइए। मेरा बच्चा ऐसा प्यार था जो हर एक का प्यार डिजर्व करता है। मैं नहीं रो रही हूं, मेरी पूरी कोशिश, मैं नहीं रोऊंगी।
तरण नहीं चाहता था कि कोई रोए
रजनी आगे बोलीं, मेरे बच्चे को बिल्कुल नहीं अच्छा लगता था कि कोई रोए। खासकर उसकी ममा के आंख का आंसू उसे बिल्कुल नहीं बर्दाश्त था। मुझे किसी ने समझाया था कि जब आप रोते हो तो आपके पास दिलासा देने के लिए इतने लोग हैं। आपका बच्चा वहां खड़ा होकर आपको रोते देख रहा है तो उसका हाथ पकड़कर दिलासा देने के लिए कोई नहीं है। वो अकेला खड़ा रो रहा है, उसे संभालने के लिए कोई नहीं है। रजनी ने सबसे रिक्वेस्ट की कि कोई उसके लिए न रोए।
रजनी ने बेटे की खुशी के लिए की पार्टी
रजनी बोलीं वो हमेशा हंसता रहता था। शायद वो इसी मकसद से आया था। उसकी ममा हंसती रहेगी। उसे हंसाना तो नहीं आता। इतना कहकर रजनी रो पड़ीं लेकिन उन्होंने खुद को संभाला। रजनी बोलीं, 'तरण ने अपने दोस्तों को कहा था कि एग्जाम होते ही बहुत बड़ी पार्टी करेंगे। हमने कल पार्टी की थी, तरण की फेयरवेल पार्टी जिसमें उसके सारे दोस्त आए थे। उम्मीद करती हूं मेरा बच्चा बहुत खुश हुआ होगा। मैं प्रार्थना करती हूं कि सभी प्रार्थना कीजिए कि मेरा बच्चा खुशी-खुशी जाए। उसे मोक्ष मिले। वो कभी कष्ट सहने के लिए धरती पर न आए।
बेटे को कोसने वालों को भी शुक्रिया
वह आगे बोलती हैं, मुझे पता है कि जब वो था तो लोगों ने उसके लिए गलत कमेंट्स किए थे। उनका धन्यवाद करती हूं कि शायद वे लोग उसका कोई कष्ट काट रहे थे। वह एक पवित्र आत्मा थी। वह कई लोगों की रूह टच कर गया है। बहुत कुछ सिखा गया है। वो इसीलिए आया था। ये घर भी उसी ने हमें दिया है। वह यहां बहुत खुश था। हम उसकी खुशी में ही उसकी खुशी ढूंढ रहे हैं। उसकी ममा का एकमात्र उद्देश्य है। हम खुश रहेंगे जैसे वो चाहता था। हम खुशियां बांटेंगे जैसे वो चाहता था।'
ये भी पढ़ें: 24 फरवरी का इतिहास: स्टीव जॉब्स का जन्म, सचिन ने 200 को मारा... जानिए और क्या हुआ?
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# चटोरी राजानी # केरल