
प्रतीक ने शादी में बब्बर फैमिली को नहीं दिया न्योता, आर्य बोले- किसी ने उसे भड़काया है, मां नहीं तो डैड…
1 month ago | 5 Views
राज बब्बर और स्मिता पाटिल ले बेटे प्रतीक एक बार फिर से शादी के बंधन में बंध रहे हैं। 14 फरवरी को वह प्रिया बनर्जी से शादी कर रहे हैं। बब्बर फैमिली के लिए यह खुशी का मौका है। हालांकि आर्य बब्बर ने बताया है कि प्रतीक ने परिवार से किसी को नहीं बुलाया। वह इस बात से काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा कि किसी को न सही कम से कम अपने पिता को बुलाना चाहिए था।
किसी ने प्रतीक को भड़काया
प्रतीक बब्बर की गेस्ट लेस्ट में उनके परिवार से कोई नहीं। इस पर आर्य बब्बर बोले, 'पूरी बब्बर फैमिली को नहीं बुलाया गया है। मुझे अभी भी लगता है कि हम क्लोज हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि ऐसा कैसे हो गया। मुझे लगता है कि किसी ने उसको भड़काया है। वह इस तरफ के परिवार के किसी भी सदस्य से जुड़ना नहीं चाहता। उसने ही किसी को भी न बुलाने का फैसला लिया।'
कम से कम डैड को बुलाता
आर्य बब्बर आगे बोलते हैं, 'मेरी मां ने इस टूटे परिवार को जोड़ा। अगर आप मेरी मां को नहीं बुलाना चाहते तो कम से कम डैड को बुलाया होता। जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं, कोई घर का ही उसे बहका रहा है। मैं नहीं सोचना चाहता कि ये प्रतीक का काम है, वह ऐसा नहीं है।' बता दें कि प्रतीक प्राइवेट सेरेमनी में अपने घर पर ही 14 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे।
ये भी पढ़ें: लाफ्टर शेफ के दौरान रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य के बीच बहस, सिंगर बोले- ज्यादा बोल मत, जीभ छील दूंगा