फिर से मां बनेंगी प्रणिता सुभाष
4 months ago | 46 Views
कॉमेडी फिल्म हंगामा 2 से फैंस के दिलों को जीतने वालीं एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दूसरी बार मां बनने की जानकारी दी है।
प्रणिता सुभाष ने हाल ही में प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराया है और उसके साथ सेकेंड प्रेग्नेंसी का एलान किया है। इससे पहले उन्होंने 2022 मेंबेटी के रूप में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया।
साल 2021 में प्रणिता सुभाष ने मशहूर बिजनेसमैन नितिन राजू के साथ इंटीमेट वेडिंग की थी। इसके एक साल बाद उन्होंने बेटी को जन्मदिया, जोकि अब 2 साल की हो गई हैं। अब गुरुवार को प्रणिता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर, दूसरीप्रेग्नेंसी की घोषणा की है। एक्ट्रेस ने पोस्ट में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरों को शामिल किया है, जिसमें वह बेबी बंप दिखाती हुईंनजर आ रही हैं और कैप्शन में लिखा- राउंड 2 और ये पेंट अब फिट नहीं आएगी। इस अंदाज में प्रणिता ने दूसरी बार मां बनने को लेकरफैंस को जानकारी दी है। उनके इस पोस्ट के सामने आने के बाद खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा है और हर कोई उन्हें शुभकामनाएं दे रहाहै।
साल 2010 में कन्नड़ फिल्म पोर्की से अपने एक्टिंग करियर का आगाज करने वाली प्रणिता सुभाष ने तमिल और तेलुगू भाषा की कईशानदार फिल्मों में काम किया है। इस दौरान उन्होंने पवन कल्याण, जूनियर एनटीआर और सिद्धार्थ जैसे कई कलाकारों के साथ स्क्रीनसाझा की है। एक्टिंग का हुनर उनमें किस कदर भरा हुआ है, उसका अंदाजा हंगामा 2 को देखकर लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: गोवा में होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर बने शेखर कपूर
# PranithaSubhash # Tollywood