
वायरल हो रहा है रणबीर कपूर को ग्रीन फ्लैग कहने वाला पोस्ट, आलिया भट्ट ने किया रिएक्ट
15 days ago | 5 Views
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड की सबसे चर्चित कपल में से एक हैं। कुछ लोगों को उनकी केमिस्ट्री बहुत पंसद आती हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रणबीर को ‘रैड फ्लैग’ का टैग देते हैं। उन्हें वुमनाइजर (ऐसा आदमी जो किसी के साथ भी रिलेशनशिप में नहीं रहता है और एक से ज्यादा महिला के साथ संबंध बनाता है।) कहते हैं। ऐसे में रणबीर के फैंस भड़क गए। उन्होंने रणबीर के बचाव में एक पोस्ट शेयर किया जिसपर आलिया ने रिएक्ट किया है।
फैंस द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है, “जो लोग रणबीर से जलते हैं वे उन्हें रेड फ्लैग, वुमनाइजर, मम्माज बॉय जैसे टैग देते हैं। रणबीर कपूर ने अपने ब्रांड का नाम अपनी पत्नी आलिया और बेटी राहा के नाम पर रखा है। अगर रणबीर रैड फ्लैग है तो वो इंटरनेट पर मौजूद सो-कॉल्ड (तथाकथित) ग्रीन फ्लैग से बेहतर है।” आलिया ने इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को 'लाइक' किया है। यहां देखिए पोस्ट।
रिद्धिमा ने जूम को दिए इंटरव्यू में बताया था कि रणबीर और आलिया ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देते हैं। उन्होंने कहा था, “वे एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या कह रहे हैं। उन्होंने अब तक की सबसे खूबसूरत बच्ची ‘राहा’ को जन्म दिया है। वह बहुत प्यारी है। वे बहुत अच्छे पैरेंट्स हैं।”
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!