
श्रद्धा कपूर के स्कूल फेयरवेल की तस्वीर हुई वायरल, पहले ऐसी दिखती थीं एक्ट्रेस
1 day ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस को लाइफ से जुड़ी अपडेट देती रहती हैं। कभी उन्हें बिना मेकअप के देखा जाता है तो कभी पिज्जा खाते हुए। एक्ट्रेस अपने फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं यही वजह है कि इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या 94 मिलियन से ज्यादा है। इस मामले में श्रद्धा ने दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा को पीछे छोड़ा हुआ है। अब सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर के स्कूल के दिनों की एक तस्वीर वायरल हो रही है। एक्ट्रेस के फैंस तब की श्रद्धा में कोई बड़ा फर्क नहीं बता पा रहे हैं।
श्रद्धा कपूर की ये स्कूल के दिनों की ये तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि ये स्कूल के आखिरी दिन यानी फेयरवेल की है। एक्ट्रेस को सफेद यूनिफ़ॉर्म में देखा जा सकता है जिसपर पेन से उनके दोस्तों ने मैसेज लिखे हैं। एक्ट्रेस के दोस्तों ने लिखा है 'लव यू साहू, एक अन्य ने लिखा है 'हमेशा प्यार'। एक्ट्रेस को उनके दोस्त साहू कहकर पुकारते थे। इस तस्वीर पर रेडिट यूजर्स ने कमेंट करते हुए एक्ट्रेस के डर्मेटोलॉजिस्ट का नंबर मांगा है। वहीं एक फैन ने लिखा है ‘अब भी ऐसी दिखती है साहू’, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘श्रद्धा सुंदर है’।
बता दें, श्रद्धा कपूर पिछले 15 सालों से फिल्मों में एक्टिव हैं। एक्ट्रेस के करियर की शुरुआत एक फ्लॉप फिल्म से हुई थी। लेकिन फ्लॉप फिल्म देने के बाद आदित्य रॉय कपूर के साथ आशिकी 2 में आरोही का किरदार निभाया और फिल्म सुपरहिट रही।अब वो अपने दम पर फिल्में चला रही हैं। उनके स्त्री और स्त्री 2 में पसंद किया गया। इसके अलावा रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में भी देखा गया था। आने वाले दिनों में एक्ट्रेस एकाध हॉरर फिल्म और बड़े बजट की फिल्मों में नजर आने वाली हैं। ।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!