
म्यूजिक कंपोजर प्रीतम के 40 लाख ले भागा ऑफिस में काम करने वाला शख्स
2 months ago | 5 Views
बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती के मुंबई स्थित ऑफिस में 40 लाख रुपये की चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस घटना के बारे में तब पता चला जब प्रीतम की मैनेजर, विनीता छेड़ा ने देखा कि ऑफिस में रखा पैसों से भरा बैग गायब हो गया है। पुलिस के अनुसार, यह पैसों से भरा बैग कुछ दिन पहले काम संबंधी जरूरतों के लिए ऑफिस लाई गई थी। विनीता छेड़ा ने यह पैसे ऑफिस में रखे थे, जहां प्रीतम के पुराने कर्मचारी आशीष सयाल मौजूद थे। बताया जा रहा है कि सयाल ने बैग यह कहते हुए ले लिया कि वह इसे प्रीतम के घर पहुंचा देंगे।
हालांकि, जब छेड़ा ने सयाल से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनका फोन बंद पाया गया। जब वह उनके घर पहुंचे, तो वहां भी सयाल नहीं मिले। इसके बाद छेड़ा ने मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 381 के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस सयाल की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। मामले की जांच जारी है, और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। आशीष सयाल पिछले 6 सालों से प्रीतम के यहां काम कर रहे थे।
बता दें, प्रीतम चक्रवर्ती बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर में से एक हैं, जिन्होंने 'बर्फी', 'ये जवानी है दीवानी', 'जब वी मेट', 'लव आज कल', 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मों में यादगार संगीत दिया है। उनके गाने हर पीढ़ी के संगीत प्रेमियों के बीच बेहद पॉपुलर हैं। उनके संगीत की मेलोडी और अनूठी शैली ने उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई है।
ये भी पढ़ें:कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े पर पहली बार बोले राजीव ठाकुर, कहा- पैसे की वजह से...