
गौरी स्प्रैट की खूबसूरती पर फिदा हुए लोग, जानें तीसरे निकाह पर क्या बोले आमिर खान
1 day ago | 5 Views
आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट सुर्खियों में बनी हुई हैं। चारों तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही है। जब आमिर ने ये अनाउंस किया कि वह एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं और उस लड़की का नाम गौरी स्प्रैट है तब हर कोई दंग रह गया। आमिर के फैंस सोशल मीडिया पर गौरी को ढूंढने लगे और उनकी तस्वीरें शेयर करने लगे।
हॉलीवुड एक्ट्रेस से हो रही है तुलना
लोग गौरी की तारीफ कर रहे हैं। वे उनकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं। फैंस गौरी की तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस से कर रहे हैं। एक ने लिखा, “गौरी कितनी खूबसूरत हैं। आमिर, वाह क्या पसंद है।” दूसरे ने लिखा, “गौरी तो केटी होम्स जैसी दिख रही है।” तीसरे ने लिखा, “मुझे लगा कि यह नताशा है, हार्दिक की एक्स वाइफ! हालांकि, दोनों ही खूबसूरत हैं!” चौथे ने लिखा, “गौरी 2000 के दशक की हॉलीवुड एक्ट्रेस जैसी दिख रही हैं।”
गौरी की तस्वीर
आमिर, गौरी से करेंगे निकाह?
आमिर ने निकाह के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि 60 की उम्र में शादी के बंधन में बंधना मुझे शोभा देता है या नहीं।” उन्होंने यह भी बताया कि उनके बच्चे इस रिश्ते से खुश हैं और कहा, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरी एक्स वाइफ्स के साथ मेरे अभी अच्छे रिश्ते हैं।”
आमिर की आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर बहुत जल्द ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आएंगे। ये साल 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की सीक्वल है। इसके अलावा, वह राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बन रही ऐतिहासिक ड्रामा ‘लाहौर 1947’ काे प्रोड्यूस भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: भाग्यश्री के सिर पर लगी गंभीर चोट, हुई सर्जरी और आए 13 टांके