पीठ पीछे शाहरुख को 'हकला' कहते थे लोग! अभिजीत बोले- साथियों ने SRK रखा था कुत्ते का नाम

पीठ पीछे शाहरुख को 'हकला' कहते थे लोग! अभिजीत बोले- साथियों ने SRK रखा था कुत्ते का नाम

13 hours ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और अभिजीत भट्टाचार्य का आपसी रिश्ता काफी वक्त तक सुर्खियों में रहा है। एक वक्त था जब अभिजीत भट्टाचार्य ही शाहरुख खान के ज्यादातर गाने गाया करते थे, लेकिन अब पिछले 17 साल से उन्होंने किंग खान के लिए कोई गाना नहीं गाया है। अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के ज्यादातर गानों को आवाज दी है। किंग खान के कुछ सबसे आइकॉनिक गाने शाहरुख खान ने ही गाए हैं। 'तुम्हें जो मैंने देखा', 'तौबा तुम्हारे ये इशारे', 'चांद तारे', 'आई एम द बेस्ट', 'जरा सा झूम लू मैं' जैसे शाहरुख खान के सुपरहिट गाने अभिजीत भट्टाचार्य ने ही गाए थे।

लोगों ने SRK के नाम पर रखा कुत्ते का नाम

अभिजीत के साथ शाहरुख खान का टाईअप एक्टर के करियर की शुरुआती दिनों से चला आ रहा था। अभिजीत को भी याद है कि वह काफी यंग थे जब उन्होंने शाहरुख खान के लिए गाने गाना शुरू किया। अभिजीत भट्टायार्य ने शाहरुख खान के लिए कही गई बातों को याद करते हुए कहा, "मैंने गुस्से में नहीं कहा था। मैंने कभी उन्हें गाली नहीं दी, बहुत से लोगों ने ऐसा किया था, कई लोगों ने अपने कुत्ते का नाम उनके नाम पर रख दिया, उन्हीं के साथ उन्हीं के वक्त के लोगों ने ऐसा किया था।"

वो आकर चीजें नॉर्मल कर सकते थे लेकिन...

अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि फिर फराह खान के पति (शिरीश कुंदर) ने उनका अपमान किया, बाद में गले मिलकर बात खत्म कर दी। मेरी दिक्कत यह थी कि मैं अपनी तकलीफ जाहिर कर रहा था। अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के ज्यादातर गानों को आवाज दी है। किंग खान के कुछ सबसे आइकॉनिक गाने शाहरुख खान ने ही गाए हैं। अभिजीत ने कहा, "उम्र में मामले में सीनियर होने के नाते वह आकर मुझे गले लगा सकते थे, मैं माफी की उम्मीद भी नहीं कर रहा था, लेकिन वो आकर कह सकते थे कि चल यार..., हम फिर से साथ में काम करेंगे। लेकिन लोगों ने मुझे नजरअंदाज किया।"

को-एक्टर्स शाहरुख खान को हकला कहते थे

अभिजीत ने बताया कि शाहरुख खान के साथ काम करने वालों ने कभी उन्हें स्टार माना ही नहीं, वो अक्सर उन्हें 'हकला' कहकर संबोधित किया करते थे। अभिजीत ने कहा, "कुछ स्टार्स ऐसे थे जो आकर मुझसे कहा करते थे कि 'हकले के लिए गा रहा है ना तू'। मैं सोचता था कि इन्हें क्यों जलन हो रही है, मुझे मेरे गानों के लिए अवॉर्ड मिला था। उस तजुर्बे के बाद मेरा रुझान ही खत्म हो गया था और मैंने अपने शोज और कॉन्सर्ट्स में ही फोकस करना शुरू कर दिया। आज भी मैं यही सब करने में खुश हूं।"

ये भी पढ़ें: BB18: दिग्विजय के जाने से नहीं, बल्कि इस वजह से फूट-फूटकर रोई थीं ईशा, लोग बोले- घड़ियाली आंसू

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# शाहरुखखान     # अभिजीतभट्टाचार्य     # बॉलीवुड    

trending

View More