
लोग मुझे लेस्बियन समझने लगे थे… कीर्ति कुल्हारी ने बताया क्यों छोटे करवा लिए थे बाल
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने जब अपने बाल कटाए तो वह काफी प्यारी दिख रही थीं। उनके कुछ फैन्स शॉक्ड भी थे और कीर्ति को कई तरह के कमेंट्स भी मिल रहे थे। कुछ उनसे प्रेरणा ले रहे थे तो कुछ को लग रहा था कि वह लेस्बियन हैं और जल्द ही इस बात का खुलासा कर देंगी। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने उस वक्त को याद करके बताया है कि लोगों का रिएक्शन कैसा था और उन्होंने बाल छोटे क्यों करवा लिए थे।
एक पिता का आया था मैसेज
कीर्ति कुल्हारी से बॉलीवुड बबल ने जब बाल कटाने के बारे में पूछा गया तो बोलीं, यार मुझे सब चीज इतनी डिटेल में याद नहीं। मुझे सिर्फ फीलिंग याद है। मुझे इतना याद है कि जब मैंने अपने बाल कटवाए तो मुझे लोगों के डीएम और मैसेज आने लगे थे, खासतौर पर लड़कियों के। मुझे अच्छी तरह याद है कि एक मैसेज आया जो कि एक टीनेज लड़की के पिता का था जो कि करीब 12-13 साल की रही होगी। मुझे याद नहीं है कि मेरे परिवार से मुझे वो मैसेज किसने फॉरवर्ड किया था। उन्होंने लिखा था कि उनकी बेटी मेरे बाल कटवाने से इंस्पायर हो गई है और वह ऐसे बाल कटवाने के लिए पूछ रही है।
लोगों को लगा कि लेस्बियन हैं कीर्ति
कीर्ति ने बताया कि उन्होंने हिसाब बराबर फिल्म की शूटिंग खत्म की थी। उनके बालों में काफी कलर और ट्रीटमेंट हआ था। इस वजह से उन्होंने बाल कटवा लिए थे। यह अचानक लिया गया फैसला था। कीर्ति बताती हैं कि बाल कटवाने के बाद लोगों को लग रहा था कि वह जल्द ही बताएंगी कि वह लेस्बियन हैं। कीर्ति बोलीं, बालों के साथ कंडीशनिंग जुड़ी है कि मेरे बाल लंबे हैं तो मैं लेस्बियन नहीं हूं। जैसे ही मैंने बाल कटवाए लोग सोचने लगे कि मैं होमोसेक्शुअल हूं। मुझे हैरानी हुई कि लोग अपनी कंडीशनिंग के लेंस से आपको कैसे देखते हैं।
ये भी पढ़ें: जयदीप अहलावत की पाताल लोक 2 के अंकल कैन जीत चुके हैं 12 नेशनल अवार्ड