दिलजीत दोसांझ को होटल बालकनी से फ्री में कॉन्सर्ट का मजा लेते दिखे लोग, शो रोककर बोले…
1 month ago | 5 Views
दिलजीत दोसांझ भारत के अलग-अलग शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। अब उनके अहमदाबाद के कॉन्सर्ट में मजेदार घटना हो गई। दिलजीत जहां परफॉर्म कर रहे थे वहां के होटल की बालकनी से लोग बिना टिकट कॉन्सर्ट देख रहे थे। दिलजीत की नजर पड़ी तो उन्होंने उन लोगों को टोक भी दिया। दिलजीत का ये वीडियो वायरल हो रहा है।
होटल वाले गेम कर गए
वीडियो में दिख रहा है कि दिलजीत स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं। तभी अचानक उनकी नजर होटल की बालकनी से देख रहे लोगों पर पड़ती है। दिलजीत रुककर बोलते हैं, जो लोग होटल की बालकनी से देख रहे हैं, आपका तो बड़ा अच्छा व्यू है यार। ये तो होटल वाले गेम कर गए। बिना टिकट ही? इसके बाद दिलजीत गाना गाने लगते हैं।
लोग बोले, कॉन्सर्ट से महंगा पड़ा होटल
इस वीडियो पर कई सारे कमेंट्स हैं। एक ने लिखा है, उन लोगों ने टिकट से ज्यादा पे किया है। इस पर एक ने जवाब दिया है, हां लेकिन ये बढ़िया था हम कॉन्सर्ट के बाद सीधे बेड पर गिरे। एक ने लिखा है अगली बार कॉन्सर्ट के लिए होटल बुक करेंगे। एक ने लिखा है, पाजी भारी नुकसान हो गया। एक कमेंट है, उस दिन होटल का रेंट एक लाख से ज्यादा था। एक कमेंट है, भाई गुजराती फालतू खर्च नहीं करते।
ये भी पढ़ें: वाइल्ड कार्ड हसीनाओं के निशाने पर हैं ये कंटेस्टेंट, एडिन बोलीं- मैं दूसरों के पतियों पर डोरे नहीं डालती