अजय देवगन की वजह से हो चुके हैं लोगों के तलाक, टीम मेंबर्स के घर भिजवा दिए नकली बीवी और बच्चे

अजय देवगन की वजह से हो चुके हैं लोगों के तलाक, टीम मेंबर्स के घर भिजवा दिए नकली बीवी और बच्चे

1 month ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन शूटिंग सेट पर खूब प्रैंक करते हैं और कई बार उनके यह प्रैंक लोगों को भारी भी पड़ जाते हैं। एक पॉडकास्ट में अजय देवगन ने खुद बताया कि उनकी इस प्रैंक करने की आदत की वजह से 2-3 लोगों का तलाक तक हो चुका है। शूटिंग सेट पर जमकर मस्ती करने वाले अजय देवगन ने बताया कि प्रैंक के दौरान कई बार चीजें बहुत ज्यादा खराब हो जाती हैं। रोहित शेट्टी भी अजय देवगन के साथ पॉडकास्ट में मौजूद थे और उन्होंने बताया कि अजय देवगन के प्रैंक का लेवल कहां तक चला जाता है।

घर भिजवा दिए नकली बीवी-बच्चे

दरअसल रणवीर अलाहबादिया के साथ TRS में बातचीत के दौरान जब उन्हें शूटिंग सेट पर किया गया एक प्रैंक वीडियो दिखाया गया तो रोहित शेट्टी ने बताया कि यह तो बहुत छोटा प्रैंक है, एक बार अजय देवगन ने एक औरत को बच्चों के साथ एक टीम मेंबर के घर भेज दिया था। बच्चों के साथ इस शख्स के घर पहुंची औरत ने दावा किया कि वह उस टीम मेंबर की पहली बीवी है। रोहित शेट्टी की बताई इस बात पर सभी का रिएक्शन देखने लायक था। अजय देवगन ने बताया कि उन दिनों वो इन चीजों के बारे में नहीं सोचते थे।

अजय की वजह से हो चुके हैं तलाक

'सिंघम अगेन' फेम एक्टर ने बताया कि आज के वक्त में प्रैंक करने वाले यह सोचते हैं कि लोगों को बुरा ना लग जाए, उन दिनों हम यह सब नहीं सोचा करते थे। हमारी वजह से एक-दो तलाक भी हो चुके हैं। बता दें कि अजय देवगन शूटिंग सेट पर वक्त मिलते ही किसी ना किसी क्रू मेंबर के साथ मस्ती करना शुरू कर देते हैं। अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म सिंघम अगेन की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म में उन्होंने जबरदस्त एक्शन किया है। रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में अब दीपिका और टाइगर भी जुड़ चुके हैं।

कॉप यूनिवर्स में जुड़ गए कई नए एक्टर

जहां एक तरफ दीपिका पादुकोण को रोहित शेट्टी ने 'लेडी सिंघम' के किरदार में इंट्रोड्यूस किया है, वहीं दूसरी तरफ टाइगर श्रॉफ को एक ऐसे पुलिस अफसर के तौर पर लाया है जो सिंघम से बहुत इंप्रेस है और हमेशा से उसकी तरह की जीना चाहता है। रणवीर सिंह और अक्षय कुमार भी 'सिंघम अगेन' में अहम किरदार निभाते नजर आए, लेकिन इस सीजन की हाइलाइट रहे एक्टर सलमान खान जिन्होंने चुलबुल पांडे के किरदार में 'सिंघम अगेन' में एंट्री कर ली है। लेकिन देखना होगा कि मेकर्स इसे कितना आगे बढ़ाते हैं।

ये भी पढ़ें: विवियन डीसेना को गुटखा लवर बताने वालों को वाइफ नूरान ने दिया जवाब- इम्पोर्टेड तंबाकू खाते हैं जो कि…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More