ऋषभ शेट्टी के बॉलीवुड के खिलाफ कमेंट पर भड़के लोग, बोले- जलनखोर, खुद औरतों की कमर पर…

ऋषभ शेट्टी के बॉलीवुड के खिलाफ कमेंट पर भड़के लोग, बोले- जलनखोर, खुद औरतों की कमर पर…

4 months ago | 27 Views

कन्नड़ एक्टर ऋषभ शेट्टी ने बॉलीवुड पर ऐसा कमेंट किया है कि सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। ऋषभ ने हाल ही में बेस्ट एक्टर का नैशनल अवॉर्ड जीता है। यह रोल उन्हें 2022 की हिट फिल्म कांतारा के लिए मिला है। अब एक वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि बॉलीवुड फिल्में ग्लोबल प्लैटफॉर्म पर भारत का नाम खराब कर रही हैं। इस पर लोग भड़क गए हैं। कई ने लिखा है कि उनकी मूवीज में हिरोइनों की कमर पर चुटकी काटी जाती है, उसे भी ध्यान रखना चाहिए।

क्या बोले ऋषभ

ऋषभ शेट्टी के एक वीडियो पर सिनेमाप्रेमी भड़के हुए हैं। मेट्रोसागा के साथ इंटरव्यू में ऋषभ शेट्टी ने बॉलीवुड पर भड़ास निकाली है। ऋषभ कन्नड़ में बोलते हैं, 'भारतीय फिल्में खासकर बॉलीवुड की, भारत की छवि खराब करती हैं। ये आर्ट फिल्में ग्लोबल इवेंट्स और रेड कार्पेट पर बुलाई जाती हैं। मेरा राष्ट्र, मेरा राज्य, मेरी भाषा, मेरा गर्व। क्यों ना ग्लोबली इसको पॉजिटिव तरीके से ले जाया जाए और मैं वही करने की कोसिश करता हूं।'

यूजर्स ने जमकर निकाला गुस्सा

वायरल क्लिप पर यूजर ने लिखा है, आपकी फिल्म कांतारा में जो गलत व्यवहार था उसे ग्लोरिफाई करने पर क्या कहेंगे? एक और ने लिखा है, सफलता तो आती-जाती रहती है लेकिन औरतों की कमर पर नोचना और बॉलीवुड के लिए उलटा-सीधा बोलना परमानेंट है। एक ने लिखा है, कितना जलनखोर इंसान है, कट्टर बॉलीवुड हेटर। इसने अपनी थर्ड क्लास ओवररेटेड फिल्म के सपोर्ट के लिए बॉलीवुड से भीख मांगी थी जो कि जानवरों को मारने, ठरकियों, जानवर खाने और महिलाओं के शोषण से भरी थी। अब असली रंग दिखा रहा है। कुछ लोगों ने ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा का सीन भी शेयर किया है जिसमें वह एक्ट्रेस की कमर पर चुटकी काटते हैं।

ये भी पढ़ें: श्री श्री रवि शंकर से सुनील ग्रोवर के सवाल पर कपिल शर्मा हुए लोटपोट, लोग बोले- हर जगह कॉमेडी…

#     

trending

View More