ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक को लोग मान रहे कन्फर्म, बिग बी के बर्थडे वीडियो पर फिर शुरू हुई गॉसिप
2 months ago | 5 Views
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक पर लंबे वक्त से गॉसिप चल रही है। उनके फैन्स चाहते हैं कि ये खबरें झूठ हों। हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ ऐसा आता रहता है जिसके बाद यह मैटर फिर हाइलाइट हो जाता है। हाल ही में अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर ऐश्वर्या का पोस्ट और केबीसी में दिखाया गया अमिताभ बच्चन का बर्थडे स्पेशल वीडियो चर्चा में है। इस क्लिप में सबका मैसेज था लेकिन ऐश्वर्या नहीं दिखाई दीं, जिस पर कई तरह के रिएक्शंस दिख रहे हैं।
ऐश्वर्या के पोस्ट पर चर्चा
अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर हर साल केबीसी में स्पेशल एपिसोड दिखाया जाता है। उसमें पहले ऐश्वर्या दिखती थीं या नहीं इस पर लोग खास ध्यान नहीं देते थे लेकिन इस बार लोगों को ऐश्वर्या की कमी खटक रही है। Reddit पर ऐश्वर्या का पोस्ट डाला गया है। इसमें उन्होंने आराध्या के साथ अमिताभ बच्चन की तस्वीर डाली है साथ में अपने और आराध्या की तरफ से बिग बी को विश किया है।
लोगों ने नोटिस की बहू की कमी
इस पर एक यूजर ने कमेंट किया है, किसी ने केबीसी का एपिसोड देखा था।, इससे अलग होना लगभग कन्फर्म हो गया। वीडियो में उन्हें विश करने के लिए ऐश्वर्या का एक भी वीडियो नहीं था। एक और ने लिखा है, हां मुझे भी यही विचार आया था। यह बड़ा कन्फर्मेशन है। अगर चीजें ठीक हैं तो आप अपनी बहू को इन सब चीजों से अलग नहीं रख सकते। पर मुझे लगता है कि जया के साथ ईशू है पक्का, उसका पोस्ट नहीं डाला।
लोगों ने जमकर की गॉसिप
एक और ने लिखा है, केबीसी में आज साबित हो गया। सबकी झलक थी ऐश्वर्या को छोड़कर। उन लोगों ने नव्या और आराध्या को बोलते दिखाया लेकिन आराध्या की इमेज कुछ सेकंड्स की थी और ऐश्वर्या का नाम और निशान नहीं। एक कमेंट है, हो सकता है कि परिवार से कोई गिला न हो बस अभिषेक से नहीं बनती है। वहीं ऐश्वर्या के ओरिजनल पोस्ट पर कुछ लोगों ने लिखा है कि जो लोग परिवार में झगड़े और तलाक की बात कर रहे थे उनको अब शांत हो जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: मल्लिका शेरावत का शॉकिंग दावा- मेरे अंटेंशन के लिए सच में लड़ते थे अनिल कपूर और नाना पाटेकर
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# AishwaryaRai # AbhishekBachchan # AmitabhBachchan # Aaradhya