सोनाक्षी सिन्हा को प्रेग्नेंसी की बधाई दे रहे लोग, कुत्ता गोद में लेकर पति संग कराया फोटोशूट

सोनाक्षी सिन्हा को प्रेग्नेंसी की बधाई दे रहे लोग, कुत्ता गोद में लेकर पति संग कराया फोटोशूट

1 month ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की एक ताजा पोस्ट के बाद इंटरनेट पर फैंस सवाल पूछ रहे हैं कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं? 'दबंग' फेम एक्ट्रेस 23 जून 2024 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं। परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई यह शादी फुल ऑफ सेलिब्रेशन थी। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही पति जहीर इकबाल के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं जिनमें उनकी गोद में एक क्यूट डॉगी नजर आ रहा है। जिस अंदाज में यह फोटोशूट करवाया गया था उससे फैंस थोड़े कनफ्यूज नजर आए।

कमेंट सेक्शन में ऐसा है फैंस का रिएक्शन

तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा काफी लूज आउटफिट में दिखीं और इसके बावजूद फैंस को ऐसा लगा कि उनका हेवी बेबी बंप नजर आ रहा है। कमेंट सेक्शन में एक फैन ने पूछा- क्या वो प्रेग्नेंट हैं? वहीं एक वैरिफाइड यूजर ने लिखा- जल्द आने जा रहे नन्हें मेहमान के लिए बधाई। एक्ट्रेस के अकाउंट से जुड़ी एक लेडी ने अपने वैरिफाइड अकाउंट से लिखा- प्रेग्नेंसी पर शुभकामनाएं। एक शख्स ने कमेंट किया- हाय शैतान। तुम ढेर सारी खुशियां लेकर आए हो। इसी तरह के ढेरों कमेंट इस वीडियो पर किए गए हैं।

सोनाक्षी ने फोटो कैप्शन से दिया फैंस को हिंट?

जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा काफी चुलबुले हैं और सेलिब्रेशन का कोई मौका नहीं चूकते। दोनों को अक्सर ही इंटरनेट पर मस्ती करते देखा जाता है। हालिया कुछ वक्त में उन्हें कई दीवाली पार्टियों में स्पॉट किया गया जहां दोनों ने खूब धूम-धड़ाका किया। अब रेड कलर के आउटफिट में उनका हालिया फोटोशूट फैंस को उनकी प्रेग्नेंसी का हिंट दे गया है। ढेरों फैंस ने मन ही मन कन्फर्म कर लिया है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही खुशखबरी देंगी। सोनाक्षी ने खुद भी इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा- जरा इस नटखट के बारे में गेस करिए।

सोनाक्षी का पिछला प्रोजेक्ट और अगली फिल्म

जाहिर है कि सोनाक्षी सिन्हा ने आधिकारिक तौर पर यह नहीं लिखा है कि वह प्रेग्नेंट हैं लेकिन उनकी इस पोस्ट का फैंस यही मतलब मानकर चल रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पिछली बार फिल्म 'काकुड़ा' में काम करती नजर आई थीं। इस फिल्म में उनका डबल रोल था और फैंस को उनकी परफॉर्मेंस काफी पसंद आई थी। यह हॉरर कॉमेडी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी। अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो सोनाक्षी निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस में नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें: सलमान खान को मिल रही धमकियों से घबरा गई थीं सोहेल की एक्स वाइफ सीमा सजदेह, बोलीं- डर तो लगता है

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# सोनाक्षीसिन्हा     # जहीरइकबाल     # बॉलीवुड    

trending

View More