CID का नया प्रोमो देखकर लोग पूछ रहे ये सवाल, कमेंट बॉक्स में आईं ऐसी-ऐसी फरमाइशें
1 month ago | 5 Views
टीवी सीरियल सीआईडी ने लंबे वक्त तक दर्शकों का मनोरंजन किया है। कई फैंस का बचपन यह शो देखते हुए गुजरा है और अब फाइनली यह शो फिर एक बार छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। शो का प्रोमो वीडियो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर रिलीज कर दिया गया है और कहानी बिलकुल नया मोड़ लेती नजर आ रही है। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अभिजीत के सिर पर खून सवार है और वह दया को गोली मार देता है। प्रद्युमन भी इस घटना को रोक नहीं पाते हैं। यह वीडियो देखकर फैंस सुपर क्रेजी नजर आ रहे हैं।
अभिजीत ने क्यों मारी दया को गोली?
प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि दया और अभिजीत एक झरने के पास खडे़ हैं। प्रोमो वीडियो में बैकग्राउंड स्कोर आता है जिसमें बताया जाता है कि जो देश के लिए हमेशा साथ में लड़े हैं। आज क्यों दुश्मन बनकर आमने-सामने खड़े हैं। गुस्से में दया कहता है कि चला गोली अभिजीत और अभिजीत गुस्से में एक के बाद एक कई फायर करता है। दूर गाड़ी के पास खड़ा प्रद्युमन चिल्लाता है और दया इसी बीच झरने में गिर पड़ता है। प्रोमो में बताया गया है- उनकी कहानी अभी बाकी है। जिनका बस नाम ही काफी है।
प्रोमो देखकर सुपर क्रेजी हुए फैंस
इस प्रोमो वीडियो को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए। एक यूजर ने लिखा- फाइनली हमारा बचपन वापस आ गया। वहीं दूसरे फैन ने लिखा- मैं बहुत खुश हूं कि सीआईडी वापस आ गया। दया सर और अभिजीत सर तो हैं, लेकिन फ्रेडी कहां है। एक फैन ने लिखा- सवाल यह नहीं है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, सवाल यह है कि अभिजीत ने दया को क्यों मारा। एक फैन ने लिखा- फाइनली 6 साल के बाद यह शो वापस आ गया है। एक फैन ने लिखा- सीजन 1 में भी अभिजीत को विलेन दिखाया गया था।
"एक गोली एसीपी में भी मार देता"
बहुत से फैंस ने फ्रेडी को वापस लाने की बात कही है। कई यूजर्स ने कमेंट किया है कि फ्रेडी के बिना मजा नहीं आएगा। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- एक गोली एसीपी में भी मार देता। कई फैंस ने कमेंट सेक्शन में सोनी का शुक्रिया अदा किया है और इस प्रोमो वीडियो को दीवाली का सबसे शानदार तोहफा बताया है। बता दें कि यह सीरीज तब वापस आई है जब अजय देगवन की अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन सुर्खियों में है। बता दें कि सिंघम सीरीज में दया का किरदार भी लगातार बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: नावेद जाफरी ने किस पर साधा निशाना? स्टैंडअप कॉमेडियन को लेकर बोले- सबसे नीची कॉमेडी गालियां देना और...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# सीआईडी # सीरियल