बिग बॉस के बाद पायल की अरमान के साथ पहली पोस्ट, तलाक की बात पर मजाक उड़ा रही पब्लिक

बिग बॉस के बाद पायल की अरमान के साथ पहली पोस्ट, तलाक की बात पर मजाक उड़ा रही पब्लिक

4 months ago | 30 Views

बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रीमियर से लेकर ग्रैंड फिनाले तक अरमान मलिक लगातार सुर्खियों में बने रहे। बिग बॉस हाउस से अरमान मलिक का कृतिका के साथ एक इंटीमेट वीडियो के होने के बाद पायल मलिक ने यूट्यूबर से तलाक की बात कही थी। अरमान मलिक की पहली पत्नी के तलाक वाली बात कहने के बाद अब सोशल मीडिया पर उनकी पहली पोस्ट आई है जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 से निकलने के बाद कृतिका ने सबसे पहले पायल मलिक से इस बारे में बात की और जब उन्हें पता चला कि सब ठीक है तब जाकर उन्होंने राहत की सांस ली।

पायल ने क्यों कही थी तलाक वाली बात?

अरमान मलिक इस शो में अपनी दोनों पत्नियों कृतिका मलिक और पायल मलिक के साथ गए थे। पायल बहुत कम वक्त में एविक्ट हो गईं लेकिन कृतिका फिनाले तक टिकी रहीं। इस बीच कृतिका के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिनमें से एक में वो अरमान के साथ बिस्तर शेयर करती नजर आ रही हैं। दोनों के नेशनल टेलीविजन पर इंटीमेट होने का यह वीडियो मिनटों में वायरल हो गया और फिर बाद में जियो सिनेमा ने बताया कि यह वीडियो डॉक्टर्ड था।

शो जीतने के बाद तीनों साथ आए नजर

बिग बॉस ओटीटी 3 से अरमान और कृतिका के बाहर आने के बाद पायल मलिक ने पहली बार उनके साथ पोस्ट की है जिसमें तीनों साथ में नजर आ रहे हैं। हालांकि इस फोटो में अरमान के ठीक बगल में कृतिका खड़ी हैं और उनके बगल में पायल मलिक हैं। इन तस्वीरों पर लोगों ने इस तिकड़ी को ट्रोल किया है। ढेरों लोगों ने इस पोस्ट पर हेट कमेंट किए हैं। एक फॉलोअर ने लिखा, "इतनी कोशिशों के बाद भी तुम लोग नहीं जीत पाए।" वहीं एक ने लिखा, “दो दो बीवियां रखने वाले दूसरों का कैरेक्टर जज करते हैं।”

पब्लिक पूछ रही- तलाक कहां है पायल?

बता दें कि विशाल पांडे ने अरमान मलिक की पत्नी को सुंदर कहा था जिसके बाद अरमान ने विशाल को थप्पड़ मार दिया था। यह झगड़ा इस सीजन की हाइलाइट रहा और इसके बाद से अरमान मलिक की इमेज बुरी तरह प्रभावित हुई। एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो पर हंसने वाले इमोजी बनाते हुए कमेंट किया, "तलाक का क्या हुआ?" दूसरे ने पूछा- तलाक कहां है पायल? एक यूजर ने लिखा- यह तो तलाक देने वाली थी ना इसको? अब तीनों साथ में खड़े हैं। तमाम लोगों ने अरमान पर रेपिस्ट होने का भी आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: सना के बॉयफ्रेंड ने दी रणवीर को यह सलाह, लिखा- चंपक चाचा से बर्दाश्त नहीं... #     

trending

View More