अरमान मलिक और लक्ष्य की शादी की अफवाह सुन भड़कीं पायल, बोलीं- हम पागल नहीं हैं

अरमान मलिक और लक्ष्य की शादी की अफवाह सुन भड़कीं पायल, बोलीं- हम पागल नहीं हैं

1 month ago | 5 Views

अरमान मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, अरमान के बच्चों की केयरटेकर लक्ष्य ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में लक्ष्य के हाथ में मेहंदी से संदीप लिखा नजर आ रहा था। चूंकि अरमान का असली नाम संदीप है इसलिए ये अफवाह उड़ने लगी कि अरमान ने लक्ष्य से शादी कर ली है। जब विवाद बढ़ा तक अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने इसे अफवाह बताया। वहीं अब अरमान और उनकी पहली पत्नी पायल मलिक ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

क्या बोले अरमान?

अरमान ने अपने व्लॉग में कहा, “बहुत सारे लोगों के ये कमेंट आ रखे हैं कि अरमान ने तीसरी शादी कर ली। लक्ष्य के हाथ में संदीप है। तो मैं पहले ही बता देता हूं, लक्ष्य जिस कम्युनिटी से है वो सिख कम्युनिटी है और संदीप कौर, संदीप उनके किसी जान-पहचान वालों का नाम हो सकता है। जरूरी नहीं कि मेरा ही नाम हो और जिससे उसकी सगाई होने वाली है क्या पता है उसका नाम संदीप हो। अगर किसी को दिखाना होगा तो अच्छे से दिखाएगा।”

भड़कीं पायल

अरमान ने आगे कहा, ‘उसकी लाइफ है। उसकी मर्जी है।’ वहीं पायल ने कहा, “अरमान जी ने तो जवाब दे ही दिया है, लेकिन मैं भी दे देती हूं। बहुत सारे लोग हमें ट्रोल कर रहे हैं कि ये दोनों सबकुछ देख रही हैं। हमें जवाब नहीं दे रही हैं। हम आपके सब्सक्राइबर हैं। हमें जवाब चाहिए। एक बात बताओ…हम दोनों बीवियां हैं। हमारे घर में कोई और आएगी, हमारे पति से प्यार करेगी, उनके नाम की मेहंदी लगाएगी और हम झेलेंगे। इतने पागल नहीं हैं।”

ये भी पढ़ें: एंग्जाइटी से कैसे डील करते हैं विकी कौशल? बोले- आपको बस इसे…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अरमान मलिक     # लक्ष्य    

trending

View More