पायल मलिक ने अपने हाथ से हटवाया सौतन के नाम का टैटू! बोलीं- कृतिका की वजह से मेरा पूरा...
4 months ago | 32 Views
बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ चुकी मलिक फैमिली शो के बाद भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। अरमान मलिक से लेकर उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक लगातार ब्लॉगिंग करती नजर आ रही हैं। दोनों को कभी एक-दूसरे पर प्यार बरसाते तो लड़ते देखा जा रहा है। ऐसे में अब पायल ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देखकर सभी लोग हैरान हो गए हैं। बिग बॉस के घर में कृतिका को लेकर विशाल से पंगा लेने वाली पायल ने अब अपनी ही सौतन के नाम का टैटू अपने हाथ से मिटा दिया। पायल का वीडियो देख सोशल मीडिया पर यूजर्स हैरान है।
पायल ने मिटाया कृतिका के नाम का टैटू
पायल मलिक का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पायल एक टैटू शॉप में नजर आ रही हैं। पायल टैटू आर्टिस्ट से कहती हैं, 'हटवा रही हूं इसे अच्छा नहीं लग रहा है। मेरा हाथ खराब कर रहा है ये नाम। कृतिका के नाम का टैटू हटवा रही हूं। एक ही नाम अच्छा लगता है बस मेरे हाथ पर अरमान जी का।' इस पर टैटू आर्टिस्ट कहता है कि आज ये वाला हटवा रही हैं फिर कल वो वाला हटवाओगी।
इस नाम से मेरा पूरा हाथ खराब लग रहा है
इस पर पायल कहती हैं, 'ये तो अभी बनवाया है एक साल पहले अरमान जी के नाम टैटू। कृतिका का मैंने छह महीने पहले बनाया है पर ये अच्छा नहीं बना है। इसके नाम का स्पेलिंग अच्छी नहीं लग रही है। ये हटवा रही हूं पूरा हाथ साफ करा रही हूं। इससे मेरा हाथ पूरा खराब लग रहा है।' फिलहाल ये कहा नहीं जा सकता है कि पायल ने वाकई में कृतिका के नाम का टैटू अपने हाथ से हटवाया है या फिर से ये कोई मजाक है।
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
पायल मलिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'शो खत्म हो गया है, लेकिन इनका बिग बॉस अभी तक जारी है।' एक दूसरे ने लिखा, 'इनकी नौंटकी कब बंद होगी।' एक लिखता है, 'आप दोनों के बीच तो इतना प्यार था, अब क्या हो गया है। सब ठीक है ना।' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss: ईशा मालवीय हो रही हैं ट्रोल, कोलकाता रेप और मर्डर केस पर रिएक्ट कर बोलीं- मैं सेफ फील करती हूं