
पवित्रा पुनिया ने इस रियलिटी शो को बताया सॉफ्ट पोर्न, बोलीं- वो चाहते थे सारे कपड़े उतारकर सिर्फ...
3 months ago | 5 Views
'ये हैं मोहब्बतें' और 'बालवीर' जैसे शोज का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो के 14वें सीजन में पवित्रा पुनिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही थीं। एक्ट्रेस का नाम एजाज खान के साथ भी जुड़ा था और इन्हीं सब कारणों के चलते वह 'टॉक ऑफ द टाउन' बन गई थीं। बिग बॉस हाउस में कई हफ्तों तक टिकी रहीं पवित्रा पुनिया जब टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो से बाहर आईं तो अचानक कहीं गायब सी हो गईं। एक्ट्रेस ने बीते साल भी एक दो नहीं बल्कि कई प्रोजेक्ट रिजेक्ट किए।
पवित्रा पुनिया ने इस शो को बताया सॉफ्ट पोर्न
पवित्रा पुनिया ने इसकी वजह पूछे जाने पर कहा कि वह खुद को एक्सपोज करने और कुछ खास तरह के आउटफिट पहनने को लेकर कम्फर्टेबल नहीं हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि एक के बाद एक शोज रिजेक्ट करने के पीछे यह भी एक वजह है। एमटीवी के शो स्पलिट्सविला 3 का हिस्सा रहीं पवित्रा पुनिया से जब पिछले कुछ सीजन्स के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने इसे सॉफ्ट पोर्न बताया। टेली मसाला के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने जवाब दिया, "मेरे टाइम के सीजन अलग थे, अब तो यह सॉफ्ट पोर्न बन गया है।"
आज की तारीख में मां-बाप के साथ नहीं देख सकते
पवित्रा पुनिया ने कहा, "आप देख लो उठाकर। आप मां-बाप के साथ बैठकर स्पलिट्सविला नहीं देख सकते, और अगर आप अकेले देखोगे तो फिर तो आप अकेले भी नहीं देख सकते। फिर तो कोई चाहिए आपको साथ में।" एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि क्या उन्हें अगर आज की तारीख में यह शो ऑफर किया जाए तो वह करना चाहेंगी? तो जवाब में 'ये हैं मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस ने कहा, "बिलकुल भी नहीं। अगर यही सब काम करने होते तो अभी तक तो मैं छा जाती।"
पवित्र पुनिया ने बताया सिर्फ लॉन्जरीज में था शूट
बिग बॉस 14 का हिस्सा रहीं पवित्र पुनिया ने कहा, "कितना काम छोड़ती हूं मैं। अभी दो साल पहले ही मैंने इतना अच्छा प्रोजेक्ट छोड़ा था, क्योंकि उनका रिक्वायरमेंट था कि सिर्फ लॉन्जरीज में, और आखिर में वो अपने सारे कपड़े उतार रही है और मिरर के सामने खड़ी होकर देख रही है। फिर अचानक उन्होंने उसमें कुछ इंटीमेट सीन भी जोड़ दिए। फिर मैं बोली नहीं होगा।" पवित्रा पुनिया ने कहा कि ऐसे सीन्स क्या आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हो? फॉरवर्ड हो जाते हैं। और जो चीज फॉरवर्ड हो जाती है उसका मतलब है कि इसकी जरूरत नहीं है। और जिस चीज की जरूरत नहीं है वो मैं क्यों करूं?"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पवित्रापुनिया # बॉलीवुड