पॉलोमी ने सुनी थीं कृतिका-पायल की बातें, बताया-अरमान के साथ सोने पर दोनों क्या बोली थीं
5 months ago | 31 Views
बिग बॉस ओटीटीट 3 में हिस्सा ले रहे अरमान मलिक और उनकी बीवी कृतिका के एक वीडियो पर बवाल मचा हुआ है। इस शो को बैन करने की मांग तक उठ रही है। वहीं शो से निकल चुकी पॉलोमी ने बताया है कि जब वह शो के अंदर थीं तो कृतिका और पायल को बातें करते सुना था। दोनों अरमान के साथ ना सोकर एक-दूसरे के साथ सो रही थीं। पॉलोमी ने बताया जब दोनों में से एक को अरमान के साथ सोना था तो उन्होंने आपस में क्या बात की।
पॉलोमी ने बताई अंदर की बात
अरमान मलिक और उनकी दो बीवियों के बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद कई तरह की कॉन्ट्रोवर्सीज चल रही हैं। घर से निकल चुकीं पॉलोमी दास ने भी अरमान, कृतिका और पायल के रिश्ते से जुड़ी एक अंदर की बात बताई है। फिल्मीज्ञान पर एक क्लिप अपलोड की गई है। इसमें पॉलोमी से सवाल किया जाता है कि कुछ लोग बोलते थे कि अरमान कृतिका को ज्यादा प्यार करते हैं। इस पर पॉलोमी बोलीं, 'मैंने जिस दिन घर पर एंट्री की थी, मेरे वाले बेड में कुछ दिक्कत हो गई थी। उसमें कुछ पानी-वानी गिर रहा था। मेरे पास बेड नहीं था। अरमान का एक बेड खाली था। यहां पर कृतिका साथ सो रही थीं।'
पॉलोमी बोलीं- कृतिका ने खुद पायल को भेजा
पॉलोमी आगे बताती हैं, 'मैंने उनसे कहा, सुनो वो जो आदमी है वो तुम्हारा ही पति है ना? दोनों ने कहा, हां। मैंने बोला, कोई अपने पति के साथ जाकर सो जाओ यार मेरे पास जगह नहीं है। उनके पास एक जगह खाली है। अगर वैसा होता तो उनकी लड़ाई होती कि नहीं, मैं जाऊंगी, मेरे भी पति हैं। नहीं। कृतिका बोली- पायल तू चली जा ना। पायल बोली, श्योर तू भी तो जा सकती है। कृतिका बोली नहीं आप चले जाओ मैं पॉलोमी के साथ सो लूंगी। पायल चली गई। कृतिका मेरे साथ सोई।'
अश्लील वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि जब अरमान की पहली वाइफ पायल घर में थीं तो कई लोग बोले कि अरमान कृतिका को ज्यादा प्यार करते हैं। जब पायल निकल गईं तो अरमान और कृतिका का साथ में सोने का एक ऐसा वीडियो सामने आया जिस पर खूब ट्रोलिंग हुई। इसमें अरमान और कृतिका इंटीमेट होते दिख रहे हैं। इस वीडियो पर पायल का रिएक्शन था कि इसे एडिट किया गया है। वह बिग बॉस के अंदर थीं, वीडियो में जो लैंप दिख रहा है वो वहां नहीं था। वहीं जियो सिनेमा की तरफ से भी बयान आ चुका है कि वीडियो एडिट किया गया है। जांच चल रही है। एडिट करने वाला का पता चलते ही एक्शन लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: रेलवे के लिए मुसीबत बन गया था प्रेम चोपड़ा का यह डायलॉग, हर स्टेशन पर रुककर चली सुपरफास्ट ट्रेन
#