सीआईडी 2 में पार्थ समथान करेंगे एसीपी आयुष्मान का रोल, शिवाजी साटम की होगी ब्रेक के बाद वापसी?

सीआईडी 2 में पार्थ समथान करेंगे एसीपी आयुष्मान का रोल, शिवाजी साटम की होगी ब्रेक के बाद वापसी?

9 days ago | 5 Views

टीवी के पॉप्युलर शो सीआईडी की फिर से वापसी पर दर्शक काफी खुश थे। अब एसीपी प्रद्युम्न की मौत दिखाने पर दर्शक भड़के हुए हैं। सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर जो प्रोमो शेयर किया गया है, उस पर कई लोगों ने लिखा है कि बिना एसीपी प्रद्युम्न के ये शो अधूरा है। लोग उन्हें वापस लाने की बात कर रहे हैं। इस बीच पार्थ समथान की शो में एंट्री हो रही है। वह नए एसीपी होंगे। वहीं शिवाजी साटम ब्रेक पर हैं और दर्शकों ने उनकी वापसी की उम्मीद लगा रखी है।

घरवालों ने समझा मजाक

सीआईडी 2 में मेकर्स नया ट्विस्ट लेकर आए हैं जो दर्शकों के लिए शॉकिंग है। दरअसल एक मुठभेड में एसीपी प्रद्युम्न की मौत हो जाएगी। उनकी जगह नए एसीपी लेंगे। यह रोल पार्थ समथान निभाने वाले हैं। सास बहू और बेटियां से बातचीत में पार्थ बोले, 'यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। यह एक आइकॉनिक शो है जो चल रहा है, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर। जब मैंने अपने परिवार से डिसकस किया तो उन्हें लगा कि मजाक कर रहा हूं लेकिन जब बताया कि सच में कर रहा हूं तो उन्हें गर्व हुआ। मैं एसीपी आयुष्मान के रोल में होऊंगा। यह नया किरदार और नई स्टोरी है। हम थ्रिल और सस्पेंस के साथ इस कहानी को आगे लेकर जाएंगे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसे कोलैबोरेशन का हिस्सा बनूंगा।'

पार्थ ने बताया अपना रोल

पार्थ ने यह भी बताया कि जब उन्हें कॉल आया तो वह सोच में पड़ गए थे कि करें या न करें। हालांकि शो में काम करना वह गर्व की बात समझते हैं। पार्थ ने बताया कि शायद एसीपी प्रद्युम्न का मर्डर हो जाएगा। इसे सॉल्व करने के लिए नया एसीपी आएगा, वह वही रोल कर रहे हैं।

शिवाजी ने लिया है ब्रेक

वहीं शिवाजी साटम ने शो में उनका ट्रैक खत्म होने के बारे में बताया, 'मुझे इस बारे में जरा भी जानकारी नहीं है। मैंने कुछ वक्त के लिए ब्रेक लिया है और मेकर्स जानते हैं कि शो को आगे कहां ले जाना है। मैं चीजों से प्रभावित होना छोड़ दिया है, अगर मेरा ट्रैक खत्म हो गया है तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है।'

शो ने मुझे बहुत कुछ दिया

शिवाजी आगे बोलते हैं, 'मैंने पिछले सीजन में 22 साल तक इस शो को एंजॉय किया है। यह बढ़िया जर्नी रही है। शो ने मुझे बहुत कुछ दिया है। अब मैं अपनी जिंदगी एंजॉय करने के लिए ब्रेक ले रहा हूं। हर कोई ब्रेक का हकदार है। मेरा ट्रैक वापस आएगा या नहीं, ये मेकर्स ही जानते हैं।'

होगी वापसी?

शो से जुड़े सोर्सेस के हवाले से कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया जा रहा है कि एसीपी प्रद्युम्न कुछ समय बाद वापस भी आ सकते हैं। पार्थ दूसरे एसीपी के रूप में उनकी मौत की जांच करेंगे न कि उनके रोल में होंगे। इन दावों में कितनी सच्चाई है, यह आने वाला वक्त ही बताएगा।

ये भी पढ़ेंAashiqui 3: सेकेंडों में श्रीलीला को खींच ले गई भीड़, शूटिंग के दौरान का डरावना वीडियो हुआ वायरल
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# सीआईडी     # आयुष्मान    

trending

View More