Paris Olympics Controversy: ओलंपिक में लड़के से करा दिया लड़की का मैच? भड़कीं कंगना, बोलीं- शरीर के सभी अंग…
3 months ago | 32 Views
पेरिस ओलंपिक 2024 में गुरुवार के दिन इटली की एंजेला कैरिनी से अल्जीरिया की इमान खलीफ का बॉक्सिंग मैच हुआ। ये मैच सिर्फ 46 सेकंड चला। इन 46 सेकंड में इमान ने एंजेला को घायल कर दिया। ऐसे में लोग भड़क गए। वे कह रहे हैं कि मैच देखकर ऐसा लगा कि एक मर्द, एक औरत को मार रहा है।
इमान को मर्द क्यों बोल रहे हैं लोग?
दरअसल, साल 2023 में बॉक्सिंग विश्व चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल मैच के कुछ घंटे पहले इमान खलीफ को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। कहा गया था कि इमान महिला कैटेगरी में मैच खेलने के लिए योग्य नहीं हैं। यही कारण है कि इमान खलीफ के जेंडर को लेकर विवाद छिड़ गया है। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इसकी निंदा की है और इमान को मर्द कहा है। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।
कंगना रनौत ने निकाली भड़ास
कंगना रनौत ने एंजेला कैरिनी की फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘इस लड़की को ऐसे इंसान से लड़ना पड़ा जिसकी हाइट 7 फीट है, जिसका जन्म पुरुष के रूप में हुआ है, जिसके शरीर के सभी अंग पुरुष के जैसे हैं, जो दिखने में भी पुरुष जैसा है और जिसने बॉक्सिंग रिंग में इसने एक पुरुष की तरह मारा। लेकिन, ये कहता है कि ये एक लड़की है। अब आप खुद ही अनुमान लगा लीजिए ये बॉक्सिंग मैच किसने जीता? इससे पहले कि कोई आपनी बेटी की नौकरी या मेडल छीन ले, इसके खिलाफ आवाज उठाइए। #सेववूमेंसगेम (#SaveWomensSports)’
यहां देखिए कंगना की पोस्ट
ये भी पढ़ें: YRKKH Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है में आएंगे अब तक के 2 सबसे बड़े ट्विस्ट, उलट-पुलट जाएगी सबकी जिंदगी
#