'चमकीला' रिलीज होते ही नेपोटिज्म पर बोलीं परिणीति, कहा- प्रियंका यशराज फिल्म्स की शूटिंग कर रही थीं तब सेट पर मुझे...

'चमकीला' रिलीज होते ही नेपोटिज्म पर बोलीं परिणीति, कहा- प्रियंका यशराज फिल्म्स की शूटिंग कर रही थीं तब सेट पर मुझे...

4 months ago | 33 Views

Chamkila Actress Parineeti Chopra On Nepotism In Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के उस मुकाम पर हैं, जहां पर पहुंचना के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। वो फिल्मों में अपने किरदार के साथ भी खूब एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। इन दिनों परिणीति अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज 'अमर सिंह चमकीला' को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। इस फिल्म को बेहद पसंद किया जा रहा है। इम्तियाज अली की 'अमर सिंह चमकीला' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में परिणीति के साथ दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं। फिल्म में चमकीला के किरदार में दिलजीत और उनकी पत्नी अमरजोत के रोल में परिणीति नजर आ रही हैं। ऐसे में अब परिणीति ने नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म पर खुलकर बात की। आइए जानते हैं क्या बोलीं चमकीला एक्ट्रेस?

नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म पर खुलकर बोलीं परिणीति

परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के प्रमोशन में जुटी हैं। ऐसे में हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान परिणीति ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म पर खुलकर बात की। परिणीति हाल ही में राज शामानी के पॉडकास्ट में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने कई सारे सवालों का खुलकर जवाब दिया। ऐसे में जब उनसे बॉलीवुड नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर बिना किसी झिझक रिएक्टर किया और माना कि हां, इंडस्ट्री में फेवरेटिज्म जरूर है।

बहन के स्टार होने से मुझे कोई फायदा नहीं हुआ

परिणीति ने कहा, 'अगर उस दिन मेरी बहन यानी प्रियंका चोपड़ा यशराज फिल्म्स में शूटिंग न कर रही होती, तो शायद मुझे सेट पर जाने का मौका ना मिला होता, जिस दिन मैं वहां मार्केटिंग की नौकरी के लिए गई थी। मैं सिर्फ सेट तक ही पहुंची थी अगर मुझे फिल्मी परिवार के होने का फायदा मिलता मेरी भी फिल्में चलती। इन दस सालों में मैंने बहुत बुरा वक्त देखा है। अगर प्रियंका चोपड़ा मेरी बहन है तो इसका कतई ये मतलब नहीं कि मुझे इस चीज का मेरे करियर में फायदा मिला है। ऐसा होता तो मेरी फिल्में फ्लॉप नहीं होती।'

फिल्मी परिवार के होने से होता है डबल प्रेशर

परिणीति ने आगे कहा, 'अगर आप किसी फिल्मी परिवार से हैं या किसी के रिश्तेदार हैं तो आप पर प्रेशर डबल हो जाता है। ये जरूर हो सकता है कि आपको पहला चांस, पहला ऑडिशन या पहली मीटिंग आसानी से मिल जाए, लेकिन उसके बाद आपको खुद ही अपने आप को साबित करना पड़ता है। क्योंकि लोगों की उम्मीदें आप से बढ़ जाती हैं। इंडस्ट्री में नेपोटिज्म वास्तविक हो भी सकता है और नहीं भी। लेकिन यहां फेवरेटिज्म जरूर चलता है।'

ये भी पढ़ें: जब श्री श्री रविशंकर के एक कॉल के बाद बदल गई अध्ययन सुमन की जिंदगी, एक्टर ने बताया किस्सा

# ParineetiChopra     # ParineetiChopra     # Bollywood    

trending

View More