हेरा फेरी के अपने किरदार से छुटकारा चाहते हैं परेश रावल, कहा- गले का फंदा बन गया है

हेरा फेरी के अपने किरदार से छुटकारा चाहते हैं परेश रावल, कहा- गले का फंदा बन गया है

11 days ago | 5 Views

परेश रावल ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है जिसमें से एक थी हेरा फेरी। हेरा फेरी में बाबू राव का किरदार आज तक सबका फेवरेट है। अब परेश ने इस किरदार को लेकर बात की है और बताया कि उन्हें कॉमिक रोल को लेकर टाइपकास्ट कर दिया है। वहीं जो हेरा फेरी का रोल है वो उनका गले का फंदा बन गया है। उन्होंने कहहा कि वह फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज के पास भी गए थे बोलने के लिए कि उन्हें इस रोल से छुटकारा चाहिए।

क्या बोले परेश

परेश ने द ललनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा, 'वो गले का फंदा है। मैं 2007 में विशाल भारद्वाज जी के पास गया था। 2006 में पार्ट 2 रिलीज हो गई थी कि मेरे पास एक फिल्म है। मुझे इसकी जो एक इमेज है न उससे छुटकारा चाहिए। सेम गेटअप के अंदर अलग किस्सम का रोल। वो आप कर के दे सकते हैं मुझे, जो भी आता है उसके अंदर हेरा फेरी हैं। मैं एक्टर हूं यार, मुझे फंसना नहीं है इस दलदल में।'

Paresh Rawal on 'Hera Pheri 3' and nepotism in Bollywood, calls it a  'bogus' | Hindi Movie News - Times of India

मुक्ति चाहिए मुझे

परेश ने आगे कहा, 'फिर मैं गया 2022 में आर बल्कि के पास। मैंने कहा कुछ करके दो न इसे तोड़ के दो। यह नहीं तो कुछ दूसरा करो। इसी गेट अप में मुझे कुछ दूसरा किरदार दो। मुझे दम घुटता है। खुशी तो होती है यार, लेकिन ये बहुत ही बांधने वाली चीज है। इससे मुक्ति चाहिए मुझे।'

बता दें कि इसी साल जनवरी में प्रियदर्शन ने अनाउंस किया कि वह हेरा फेरी 3 लेकर आ रहे हैं और इसके जरिए एक बार फिर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल साथ आएंगे। पहली हेरा फेरी साल 2000 में रिलीज हुई थी। इसके बाद साल 2006 में रिलीज हुई थी और अब तीसरे पार्ट की रिलीज डेट का इंतजार है।

ये भी पढ़ें: विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित का विवादित किसिंग सीन, फिल्म रिलीज हुई तो दंग रह गई थीं धकधक गर्ल

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# परेश रावल     # अक्षय कुमार     # सुनील शेट्टी    

trending

View More