
'पापा... कटप्पा', सलमान खान ने यूं कराया सलीम खान से सत्यराज का परिचय, एक्टर ने जाहिर की खुशी
3 days ago | 5 Views
सुपरस्टार सलमान खान और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर रविवार को रिलीज कर दिया गया है। बाहुबली के कटप्पा यानि एक्टर इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सत्यराज ने बताया कि उनके लिए फिल्म में सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने से भी ज्यादा एक्साइटिंग था उनके पिता सलीम खान से मुलाकात का मौका मिलना। सत्यराज ने कहा कि वह दिग्गज स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान से मिलने को लेकर कितने एक्साइटेड थे।
सलमान ने यूं करवाया सत्यराज से परिचय
सत्यराज ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मीडिया को बताया, "जो सबसे अच्छी चीज आज मेरे साथ हुई है वो यह है कि मुझे सलीम जी से मिलने का मौका मिले और साब (सलमान) ने मेरा उनके परिचय करवाया, बोले- 'पापा, कटप्पा'। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि जब मैं कॉलेज में पढ़ रहा था तब मैं जानता था कि सलीम-जावेद साहब ने अपनी स्क्रिप्ट के जरिए बहुत से एक्टर्स का करियर बना दिया था।" सत्यराज ने बताया कि उन्होंने निर्देशक एआर मुर्गोदास का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने 'सिकंदर' में उन्हें अहम किरदार दिया।
सलमान से ज्यादा सलीम से मिलने की खुशी
बाहुबली और बाहुबली-2 में कटप्पा का किरदार निभा चुके 'सत्यराज' ने कहा, "तो यह एक बहुत बड़ा मौका है, सलमान जी से मिलने से भी बड़ा मौका कि मैं सलीम जी से मिल पाया। मैं पिछले 47 साल से इस फील्ड में हूं और करीब 258 फिल्में कर चुका हूं। मैंने अपना करियर एक बहुत मजाकिया विलेन के तौर पर शुरू किया था। बाद में मुझे हीरो बनने का मौका मिला और मैंने 100 फिल्में बतौर हीरो की हैं।" उन्होंने बताया कि मुर्गोदास सर फिर एक बार मुझे बहुत मजाकिया विलेन के तौर पर वापस ले आए हैं।
क्या बोले शरमन जोशी और काजल अग्रवाल
सत्यराज ने बताया कि पहले जब मैंने इस तरह की चीजें की थीं तो यह एक तरह से ट्रेंडसेटर बन गया था। मुझे फिर एक बार इस तरह की स्टाइल में काम करके मजा आया। फिल्म में अहम किरदार निभा रहीं काजल अग्रवाल ने कहा, "इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा होना बहुत बड़ी बात है, जिसमें इतनी कमाल की स्टार कास्ट हो। मुझे नहीं लगता कि आपने कितनी फिल्में की हैं उससे कोई फर्क पड़ता है, आपका एक्साइटमेंट हमेशा वैसा ही रहता है।" वहीं शरमन जोशी ने भी अपना तजुर्बा साझा करते हुए कहा कि उन्होंने सलमान के बारे में जितनी भी बातें सुनी थीं वो फिल्म के दौरान उन्होंने महसूस कीं।
ये भी पढ़ें: फिल्म कभी खुशी कभी गम से डिलीट कर दिए गए थे ये सीन, कजोल की प्रेग्नेसी, शाहरुख के ये सीन कर दिए गए थे कट