
पुलिस स्टेशन के वॉन्टेंड में लग गई थी पंकज त्रिपाठी की फोटो, बताया संघर्ष के दिनों का किस्सा
2 months ago | 5 Views
पंकज त्रिपाठी ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने से पहले काफी स्ट्रगल किया है। वह अक्सर बीते दिनों को याद करते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने एक किस्सा बताया जिसमें उनकी फोटो पुलिस स्टेशन के वॉन्टेड बोर्ड पर लगी थी। जब उनके दोस्त ने फोन करके बताया तो पंकज चौंक गए थे।
दोस्त ने दी थी खबर
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में पंकज त्रिपाठी ने बताया कि पहले कास्टिंग एजेंसी नहीं होती थी। तब काम मांगने के लिए खुद दरवाजे खटखाने पड़ते थे। गत्ते का कार्टन होता था जिसमें सारे लोग अपनी तस्वीरें डालते थे फिर ये असिस्टेंट के ऑफिस भेजी जाती थीं। पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने अपनी तस्वीरें कई कार्टन्स में रख दी थीं। वह आगे बताते हैं, 'एक बार मेरा एक दोस्त कहीं क्राइम शो में कास्ट किया गया। सेट पुलिस स्टेशन में लगाया गया था। मेरे दोस्त ने फोन किया और बोला, 'अरे वॉन्टेड में तेरी फोटो डाल दी है।'
ऐसे लगी रह गई थी फोटो
पंकज त्रिपाठी ने बताया, 'मैंने पूछा, ऐसे कैसे? मुझे याद आया कि कई फोटोज मैं उनके ऑफिस में छोड़ आया था। तो आर्ट डिपार्टमेंट को जब भी किसी चोर या गैंगस्टर की फोटो वॉन्टेड बोर्ड पर चाहिए होती तो वे लोग वो तस्वीरें यूज कर लेते थे। इसलिए मेरी फोटो वहीं लगी रह गई थी।'
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!