पंकज त्रिपाठी ने ईजाद की थी यह गजब तरकीब, बिना किसी अप्रोच के मिल जाता था फिल्मों में रोल
2 months ago | 5 Views
एक्टर पंकज त्रिपाठी ने हिंदी सिनेमा में फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। अपनी गजब की एक्टिंग स्किल और कैरेक्टर इंप्रोवाइजेशन के लिए मशहूर पंकज त्रिपाठी ने छोटे-बड़े किरदार करते हुए आज वो मुकाम हासिल किया है जहां हर कोई उसकी अदाकारी का मुरीद है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्ट्रगल के दिनों में पंकज त्रिपाठी ऑडिशन का एक मौका पाने के लिए तरसा करते थे और तब वो अपनी एक कमाल की ट्रिक लगाया करते थे जिसके बाद कई जगह पर उन्हें ऑडिशन का चांस मिल भी जाता था।
पंकज त्रिपाठी लगाते थे ऑडिशन के लिए ट्रिक
पंकज त्रिपाठी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया, "2004-2005 की बात है। बहुत छोटे-छोटे किरदारों के लिए कास्टिंग की जाती थी। कोई वकील, कोई इंस्पेक्टर कोई कुछ। तो मैं जाता था और दरबान रोक दिया करता था बड़ी कंपनी के किसी ऑफिस में जाता था तो। वो पूछते थे कि किसने बुलाया है? तो मैं कहता था कि बुलाया तो किसी ने नहीं, वो ईश्वर जी ने भेजा है। वो अंदर फोन करते थे कि कोई आए हैं, पंकज नाम बता रहे हैं और कह रहे हैं कि ईश्वर जी ने भेजा है। तो वो अंदर से कहते थे कि ठीक है भेज दो।"
अंदर जाकर खुल जाती पंकज त्रिपाठी की पोल
पंकज त्रिपाठी ने बताया कि कास्टिंग वाले निकलकर आते थे और पूछते थे तो मैं कह देता था कि मैं पंकज त्रिपाठी हूं, मुझे पता चला कि आप कास्टिंग कर रहे हैं। ये मेरी तस्वीरें हैं और मैं अभिनेता हूं। तब वो मुझसे पूछते थे कि लेकिन ईश्वर जी कौन से वाले ईश्वर जी ने भेजा है। प्रोडक्शन में या कॉस्ट्यूम टीम से भेजा है? तब पंकज त्रिपाठी ऊपर आसमान की तरफ उंगली उठाकर कह दिया करते थे कि वो वाले ईश्वर जी। जिन्होंने सबको भेजा है दुनिया में उन ईश्वर जी ने भेजा है। पंकज त्रिपाठी ने बताया कि कई लोग हंस देते थे।
कई जगह मिल जाया करता था इस तरह मौका
पंकज त्रिपाठी ने बताया कि ज्यादातर लोग उन्हें अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर होने की बात कहकर मौका दे दिया करते थे। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते थे जो नाराज भी हो जाया करते थे। हालांकि इस अप्रोच की वजह से उन्हें कई जगहों पर ऑडिशन का मौका मिल जाया करता था। बता दें कि पंकज त्रिपाठी की पिछली फिल्म स्त्री-2 थी जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही थी।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !