पंकज त्रिपाठी घर पर नहीं लगवाने देते माइक्रोवेव, बड़ी मुश्किल से लगवाया एसी, वाइफ ने बताई वजह

पंकज त्रिपाठी घर पर नहीं लगवाने देते माइक्रोवेव, बड़ी मुश्किल से लगवाया एसी, वाइफ ने बताई वजह

2 hours ago | 5 Views

पंकज त्रिपाठी की की पत्नी मृदुला उनकी मैनेजर भी हैं। पंकज पहले बता चुके हैं कि कठिन वक्त में मृदुला उनका सपोर्ट सिस्टम थीं। पंकज के पास काम नहीं था तब मृदुला ही घर चला रही थीं। जब पंकज ठीक से काम करने लगे तो मृदुला के पास बेटी को बड़ा करने के सिवा कोई काम नहीं रहा। एक यूट्यूब इंटरव्यू के दौरान मृदुला ने बताया कि उनके घर में माइक्रोवेव तक नहीं है। एसी लगाने पर भी काफी झगड़ा हुआ था।

इस बात पर होता है झगड़ा

मृदुला ने अतुल यूट्यूब से बातचीत में बताया कि स्टारडम आने के बाद भी पंकज में कोई बदलाव नहीं आया। वह अभी भी खादी के कपड़े पहनकर घूमते हैं। मृदुला बोलीं, 'वह कभीडकभी मजाक करते हैं कि अब स्टार हैं और उन्हें थोड़ा सम्मान दिया जाना चाहिए। मैं घूर देती हूं तो वह चुप हो जाते हैं।' मृदुला आगे बताती हैं, वह पर्यावरण के लिए काफी सजग हैं, इसलिए मुझसे बोलते रहते हैं कि बाजार से प्लास्टिक के कंटेनर न खरीदूं। उन्हें घर चलाना नहीं आता, हम सिर्फ एक तरह की दाल और कुछ चावल खाकर तो नहीं रह सकते। हमें कंटेनर्स चाहिए। प्लास्टिक कंटेनर खरीदने पर हमारा बड़ा झगड़ा होता था। ये जिंदगी के सबसे खुशी के पल होते थे।

घर पर नहीं है माइक्रोवेव

मृदुला त्रिपाठी ने बताया कि उनके घर में सुख-सुविधाओं के साधन बहुत कम हैं। वह बोलीं, 'आप यकीन करेंगे, हमारे घर में अभी भी माइक्रोवेव नहीं है। उन्हें (पंकज को) लगता है कि उनसे जो किरणें निकलती हैं वो नुकसानदायक होती हैं। अगर खाना गरम करना है तो हम स्टोव पर करते हैं। घर पर एसी लगाने के लिए भी हमारा झगड़ा हुआ था। शहर में हमारा जो घर है उसमें बहुत सारा क्रॉस-वेंटिलेशन है, तो वहां कभी समस्या नहीं हुई। लेकिन बंगले में उमस होती है। हम इस पर बहुत झगड़े। एक दिन वह चुपचाप बैठे और उनको पसीना आ रहा था। तब मैंने कहा, 'अब एसी चाहिए?' तब वह माने।'

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर से बहन रिद्धिमा को होती थी जलन, एक्टर बोले- जब वो बड़ी हो रहीं तब…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# पंकजत्रिपाठी     # मृदुलात्रिपाठी     # यूट्यूब    

trending

View More