अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी के खिलाफ था पंडित, एक्ट्रेस के पिता ने सुनाया था पूरा किस्सा

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी के खिलाफ था पंडित, एक्ट्रेस के पिता ने सुनाया था पूरा किस्सा

2 months ago | 27 Views

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की शादी 1973 में हुई थी। दोनों की शादी को 51 साल हो गए हैं और आज भी दोनों दोस्त की तरह साथ रहते हैं। ये बात हम नहीं कह रहे हैं। ये बात खुद जया बच्चन ने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ में कही थी। उन्होंने बताया था कि अमिताभ उनके बेस्ट फ्रेंड हैं और वह अपनी हर एक बात उनके साथ शेयर करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है, 1973 में जब अमिताभ और जया की शादी हो रही थी तब पंडित ने उनकी शादी का विरोध किया था? नहीं! आइए आपको पूरा किस्सा बताते हैं। 

दोस्त के घर पर हुई थी शादी

1989 में जया बच्चन के पिता तरूण कुमार भादुड़ी ने इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया के लिए लिखे गए एक लेख में जया और अमिताभ की शादी पर बात की थी। उन्होंने बताया था कि अमिताभ ने शादी से कुछ दिन पहले जया की मां को कॉल किया था और उन्हें तुरंत मुंबई बुलाया था। उन्होंने लिखा था, "हम मुंबई पहुंचे और शादी की तैयारियां करने लगे। इस शादी को गुप्त रखा गया था। मालाबार हिल्स में हमारे एक दोस्त रहते हैं। उनके घर पर ही हमने शादी की व्यवस्था की थी।”

मुश्किल से मिला पंडित

उन्होंने आगे बताया था, "मैं नास्तिक हूं, लेकिन जया की मां चाहती थीं कि जया की शादी बंगाली पंडित के देखरेख में हो। बंगाली पंडित मिल नहीं रहा था। बहुत मुश्किल से जब एक बंगाली पंडित मिला तब वह अमिताभ और जया की शादी का विरोध करने लगा। वह बंगाली ब्राह्मण (जया) की शादी गैर-बंगाली गैर-ब्राह्मण (अमित) से नहीं करवाना चाहता था। काफी परेशानियों के बाद, यह मामला सुलझा। अमित ने बिना किसी को नाराज किए सभी रस्में पूरी कीं। उसने ईमानदारी से वो सब किया जो उसे करने के लिए कहा गया। अगले दिन, वे लंदन चले गए। उनके लौटने पर, मैंने भोपाल में एक रिसेप्शन रखा और फिर से अमित ने वही किया जो उसे करने के लिए कहा गया था।”

ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने अमिताभ बच्चन के घर जलसा के पास खरीदा लग्जरी अपार्टमेंट: रिपोर्ट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More