'पंचायत' के दामाद जी आसिफ खान ने की गर्लफ्रेंड से शादी, तस्वीरों में पत्नी पर प्यार लुटाते आए नजर

'पंचायत' के दामाद जी आसिफ खान ने की गर्लफ्रेंड से शादी, तस्वीरों में पत्नी पर प्यार लुटाते आए नजर

11 days ago | 5 Views

'पंचायत' वेब सीरीज के दामाद जी यानी गणेश के रोल से फेमस हुए एक्टर आसिफ खान के फैंस के लिए गुड न्यूज है। आसिफ खान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जेबा से शादी कर ली है। आसिफ लंबे वक्त से शादी को लेकर चर्चा में बने हुए थे। आसिफ खान ने 10 दिसंबर को शादी की है। शादी के बाद अब आसिफ ने अपने निकाह की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों पर कमेंट कर फैंस ही नहीं स्टार्स भी आसिफ और उनकी बेगम को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं।

शादी में दिखें बेहद खूबसूरत

आसिफ खान ने कल यानी गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आसिफ अपनी प्यार को पाकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के शेयर करते हुए आसिफ ने कैप्शन में लिखा है, 'कुबूल है। 10.12.24'। पहली तस्वीर में नवविवाहित जोड़े हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक होने की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है। वहीं, दूसरी तस्वीर पर जेबा आसिफ के सीने से लगी मुस्कुराती दिख रही हैं। तीसरी तस्वीर में आसिफ अपनी बेगम जेबा के माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं।

जेबा को लगाया सीने से

चौथी तस्वीर की बात करें करें तो आसिफ, जेबा को दुल्हन के लिबास में देखकर खुद को रोक ही नहीं पाए। उन्होंने जेबा को कसकर अपने सीने से लगाया। आखिरी तस्वीर में दोनों एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। लुक की बात करें तो आसिफ ने सफेद रंग की शेरवानी पहनी है तो वहीं जेबा ने पिंक कलर का लहंगा पहना है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आईं। इन तस्वीरों को फैंस के साथ स्टार्स भी खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही इस पर कमेंट कर सभी दोनों को उनकी शादीशुदा लाइफ की बधाई दे रहे हैं। इस तस्वीर पर कई यूजर्स पंचायत वेब सीरीज को लेकर कुछ फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं। अब तक इन फोटोज को काफी बार देखा जा चुका है। वहीं, लगातार इस पर कमेंट्स आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 : ईशा ने अविनाश से पूछा मैं पसंद आ गई क्या? एक्टर ने कही दिल की बात- आप ज्यादा…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पंचायत     # आसिफखान     # बॉलीवुड    

trending

View More