पाकिस्तानी एक्ट्रेस है श्रीदेवी की 'तीसरी बेटी', प्रभास की अगली फिल्म में मिला अहम रोल
29 days ago | 5 Views
पाकिस्तानी कलाकारों ने काफी वक्त तक बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। माहिरा खान और फवाद खान जैसे पाकिस्तानी एक्टर्स ने हिंदुस्तानी फैंस के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है। अपनी अदाकारी और लुक्स के चलते उन्होंने हमेशा ही अलग पहचान बनाई है। कई पाकिस्तानी ड्रामा शोज हैं जो स्टोरीलाइन के चलते भारतीय दर्शकों को काफी पसंद हैं। नादानियां सीरियल के साथ अपनी शुरुआत करने वाली सजल। इश्क-ए-ला, ये दिल मेरा, कुछ अनकही और यकीन का सफर जैसे शोज का हिस्सा रहीं सजल पाकिस्तान की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस से इंप्रेस थीं श्रीदेवी
सजल ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत साल 2017 में आई फिल्म 'मॉम' के जरिए की थी। इस फिल्म में वह दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और अदनान सिद्दीकी के साथ नजर आई थीं। सजल को बॉलीवुड में श्रीदेवी की तीसरी बेटी के तौर पर जाना जाता है। एक्ट्रेस का श्रीदेवी के साथ कमाल का बॉन्ड था और उनकी उनकी ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री ही दर्शकों को ऑनस्क्रीन भी देखने को मिली। फिल्म देखकर लोगों को यकीन हो गया कि दोनों असल जिंदगी में भी मां-बेटी ही हैं।
श्रीदेवी ने बताया था अपनी तीसरी बेटी
श्रीदेवी की दो बेटियां हैं। जाह्नवी कपूर जो कि वर्तमान में बॉलीवुड में सक्रिय हैं और दूसरी हैं खुशी कपूर, जिन्होंने पिछले दिनों आर्चीज मूवी से अपना डेब्यू किया है। लेकिन कम लोग जानते हैं कि श्रीदेवी सजल को अपनी तीसरी बेटी कहा करती थीं। श्रीदेवी पहली बार सजल से काम के सिलसिले में ही मिली थीं लेकिन उनकी आपस की केमिस्ट्री ऐसी हो गई थी कि उन्होंने मीडिया से सजल को अपनी तीसरी बेटी बताते हुए ही मिलवाया। सजल ने ना सिर्फ स्क्रीन पर उनकी बेटी का किरदार निभाया बल्कि ऑफस्क्रीन भी दोनों मां-बेटी की तरह ही थीं।
प्रभास की अगली फिल्म में आएंगी नजर!
एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान श्रीदेवी ने कहा, "सजल मेरी तीसरी बेटी की तरह है। अब मुझे लगता है कि मेरी एक और बेटी है।" वर्क फ्रंट की बात करें तो सजल जल्द ही प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'फौजी' में उनके साथ काम करती नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन हनु राघवापुड़ी कर रहे हैं और सजल के इस फिल्म में होने की खबर एक पाकिस्तानी मैगजीन ने कन्फर्म की है। फिल्म की कहानी की बात करें तो 'फौजी' भारत की आजादी से पहले के बैकड्रॉप में युद्ध के दौरान लिखी गई एक खूबसूरत लव स्टोरी है।
ये भी पढ़ें: स्वरा भास्कर का CJI चंद्रचूड़ पर तंज, कहा- भयानक फैसले का जिम्मेदार भगवान को बना दिया