पहलगाम अटैक पर आया पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर, बोलीं- चाहे हम कहीं से भी आए हों…

पहलगाम अटैक पर आया पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर, बोलीं- चाहे हम कहीं से भी आए हों…

17 days ago | 5 Views

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर कहा कि इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि कौन किस देश का नागरिक है। मानवता को सबसे ऊपर रखना चाहिए। उन्होंने ये भी लिखा कि दर्द, दुख और उम्मीद में हम एक हैं।

हानिया का पूरा पोस्ट

हानिया आमिर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने लिखा, “किसी भी जगह की त्रासदी हम सभी के लिए त्रासदी है। हाल ही में हुई घटना से प्रभावित निर्दोष लोगों के साथ मेरी संवेदना है। दर्द में, दुख में और उम्मीद में- हम एक हैं। जब निर्दोष लोगों की जान जाती है, तो दर्द सिर्फ उनकाे नहीं होता है, हम सबको होता है। चाहे हम कहीं से भी आए हों, दुख एक ही भाषा बोलता है। हमें हमेशा मानवता को सबसे ऊपर रखना चाहिए।"

Pakistani actress Hania Aamir said on Pahalgam attack- We are one.. | पहलगाम  अटैक पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर बोली-हम एक हैं..

इन सेलेब्स ने भी जताया दुख

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार जैसे शाहरुख खान, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार, सलमान खान, करीना कपूर खान, ईशान खट्टर, करीना कपूर, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, संजय दत्त, रवीना टंडन आदि ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस घटना की निंदा की है।

ये भी पढ़ें: हर हर महादेव बोलकर तुम एक तो हो नहीं सकते तो अल्लाह हू अकबर बोलकर घुटने टेक दो - मनोज मुंतशिर

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# हानिया आमिर     # पहलगाम    

trending

View More