पाकिस्तानी एक्टर ने अनंत-राधिका की शादी का उड़ाया मजाक? सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, लोग बोले- तुम्हें जलन…

पाकिस्तानी एक्टर ने अनंत-राधिका की शादी का उड़ाया मजाक? सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, लोग बोले- तुम्हें जलन…

5 months ago | 42 Views

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तस्वीरें छाई हुई हैं। अंबानी परिवार में हुई इस शाद की हर तरफ चर्चा हो रही है। ऐसे में एक पाकिस्तानी एक्टर अर्सलान नसीर ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का मजाक उड़ाया है। अर्सलान को ये मजाक उड़ाने के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। लोग अर्सलान से पूछ रहे हैं कि उनकी शादी से तुम्हें क्यों जलन हो रही है।

अनंत-राधिका की शादी पर क्या बोले अर्सलन नसीर?

कुछ दिन पहले अर्सलन ने अपने इंस्टाग्राम पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से जुड़ा एक पोस्ट री-पोस्ट किया। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अर्सलन ने लिखा- इतनी देर तो आजकल रिलेशन्स नहीं चलते…जितने इनके फंक्शन्स चले हैं। अर्सलान का ये पोस्ट एक पाकिस्तानी पोर्टल से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया और देखते ही देखते वायरल हो गया है।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए पाकिस्तानी एक्टर

अर्सलान का पोस्ट वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि आपको क्या तकलीफ हो रही है, आपकी जेब से पैसा जा रहा है? वहीं, एक दूसरे यूजर ने अर्सलन से पूछा कि तुम्हें क्यों जलन हो रही है ब्रो, उन्हें खुश रहने दो। वहीं, अम्मा रियाज नाम के एक यूजर ने लिखा कि फेमस होने के लिए कुछ भी डाल दिया है।

12 जुलाई को हुई थी अनंत-राधिका की शादी

बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को गुई थी। हालांकि, दोनों की शादी का जश्न मार्च में जामनगर से शुरू हो गया था। प्री-वेडिंग का पहला फंक्शन जामनगर में हुआ था जिसमें बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे। वहीं, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी देश-विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन 15 जुलाई तक चले थे।

ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3: वीकेंड का वार में आएंगे ये दो यूट्यूबर्स, लोग बोले- अरे ये तो एल्विश का बाप है #     

trending

View More