Padma Bhushan 2024: पद्म भूषण से सम्मानित हुए मिथुन चक्रवर्ती और उषा उत्थुप, यहां देखिए वीडियो

Padma Bhushan 2024: पद्म भूषण से सम्मानित हुए मिथुन चक्रवर्ती और उषा उत्थुप, यहां देखिए वीडियो

4 months ago | 31 Views

दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और प्रसिद्ध गायिका उषा उत्थुप सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, सोमवार के दिन दोनों को कला के क्षेत्र में सराहनीय काम करने के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। सामने आई तस्वीर में दोनों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों से पद्म सम्मान लेते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, मिथुन चक्रवर्ती का एक वीडियो भी सामने आया है।

350 से भी ज्यादा फिल्मों में किया काम

मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान और सामाजिक कामों में उनकी भूमिका के लिए पद्म भूषण दिया गया है। बता दें, मिथुन चक्रवर्ती काफी लम्बे समय से एक्टिंग कर रहे हैं। उन्होंने अपने 47 साल के करियर में लगभग 350 से भी ज्यादा फिल्में की हैं।

पद्म सम्मान मिलने पर जाहिर की खुशी

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अभिनेता ने कहा कि वह बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने कभी अपने लिए कुछ नहीं मांगा। जब मेरे पास फोन आया और उन्होंने मुझे बताया कि मुझे पद्म भूषण दिया जा रहा है, तो मैं एक मिनट के लिए चुप हो गया। मुझे उम्मीद ही नहीं थी और जिस चीज की आपको कोई उम्मीद ही न हो, वो मिल जाए तो खुशी होती है।

उषा उत्थुप को इस वजह से मिला अवॉर्ड

उषा उत्थुप ने कई गानों को अपनी आवाज दी है। उन्होंने भारत की 16 और फॉरेन की 8 भाषाओं में गाने गाए हैं। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध गायिका हैं और कई फिल्मों में अभिनय भी कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: 'पापा कहते हैं' की रीमेक लॉन्च में सेंटी हुए आमिर खान, फिर कह दी सबको गुदगुदाने वाली यह बात


trending

View More