
OTTplay Awards 2024: वेब सीरीज- फिल्मों के इन कलाकारों ने अपनी परफॉरमेंस के लिए जीता अवार्ड
3 days ago | 5 Views
OTT एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुके OTTplay अवॉर्ड्स का तीसरा संस्करण शनिवार रात मुंबई में ग्रैंड तरीके से मनाया गया। इस बार भी एंटरटेनमेंट जगत में अपने काम से पहचान बनाने वाले कलाकारों को अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। डायरेक्टर इम्तियाज अली, मनोज बाजपाई, अनुपम खेर, राघव जुयाल, राणा दग्गुबाती जैसे एक्टर्स ने अपनी शानदार परफॉरमेंस के लिए अवार्ड जीता। इस अवॉर्ड नाइट में सभी भारतीय भाषाओं की फिल्मों और वेब सीरीज के बेहतरीन कलाकारों और क्रिएटिव टैलेंट को सम्मानित किया गया। इस खास प्रोग्राम को अपारशक्ति खुराना और कुबरा सैत ने होस्ट किया था।
फिल्म कैटेगरी के विनर्स
बेस्ट मूवी: Girls Will Be Girls (अली फजल और ऋचा चड्ढा)
बेस्ट डायरेक्टर (फिल्म): इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट एक्टर (मेल) - पॉपुलर: मनोज बाजपेयी (डिस्पैच)
बेस्ट एक्टर (मेल) - क्रिटिक्स: अनुपम खेर (विजय 69, द सिग्नेचर)
बेस्ट एक्टर (फीमेल) - क्रिटिक्स: परवाठी तिरुवोथु (मनोरथंगल)
बेस्ट एक्टर (फीमेल) - पॉपुलर: काजोल (दो पट्टी)
बेस्ट एक्टर इन ए नेगेटिव रोल: सनी कौशल (फिर आई हसीन दिलरुबा)
बेस्ट एक्टर इन ए कॉमेडी: प्रियमणि (भामकलापम 2)
ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस (मेल): अविनाश तिवारी (द मेहता बॉयज)
ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस (फीमेल): शालिनी पांडे (महाराज)
वेब सीरीज कैटेगरी के विनर्स
बेस्ट सीरीज: पंचायत S3 (अरुणाभ कुमार और विजय कोशी)
बेस्ट डायरेक्टर (सीरीज): निखिल आडवाणी (फ्रीडम एट मिडनाइट) और प्रदीप मडाली (विक्कटकवि)
बेस्ट एक्टर (मेल) - क्रिटिक्स: जयदीप अहलावत (पाताल लोक S2)
बेस्ट एक्टर (मेल) - पॉपुलर: राघव जुयाल (ग्यारह ग्यारह)
बेस्ट एक्टर (फीमेल) - क्रिटिक्स: निमिषा सजयन (पोचर)
बेस्ट एक्टर (फीमेल) - पॉपुलर: अदिति राव हैदरी (हीरामंडी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल): राहुल भट (ब्लैक वारंट)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल): ज्योतिका (डब्बा कार्टेल)
बेस्ट एक्टर इन ए कॉमेडी: नीरज माधव (लव अंडर कंस्ट्रक्शन)
ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस (मेल): अभिषेक कुमार (थलैवेट्टियन पलायम)
ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस (फीमेल): पत्रलेखा (IC 814)
स्पेशल अवॉर्ड्स
बेस्ट टॉक शो होस्ट: राणा दग्गुबाती (द राणा दग्गुबाती शो)
बेस्ट रियलिटी शो: The Fabulous Lives Vs Bollywood Wives
बेस्ट नॉन-स्क्रिप्टेड शो: शार्क टैंक (बिमल उन्नीकृष्णन और राहुल होटचंदानी)
ट्रेलब्लेज़र ऑफ द ईयर (मेल): श्रीमुरली (बघीरा)
वर्सेटाइल परफॉर्मर ऑफ द ईयर (फीमेल): कनी कुसरुति (Girls Will Be Girls/Poacher/Thalaimai Seyalagam/Nagendran's Honeymoons)
वर्सेटाइल परफॉर्मर ऑफ द ईयर (मेल): सिद्धांत गुप्ता (Freedom at Midnight/Black Warrant)
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री सीरीज: द रोशन्स (राजेश रोशन, राकेश रोशन और शशि रंजन)
न्यू-वेव सिनेमा में अहम योगदान: अश्विनी पुनीत राजकुमार
प्रॉमिसिंग एक्टर (फीमेल): हिना खान (गृहलक्ष्मी)
बेस्ट OTT सीरीज डेब्यू: वेदिका (यक्षिणी)
प्रॉमिसिंग एक्टर (मेल): अपारशक्ति खुराना (बर्लिन)
राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर: अवनीत कौर (पार्टी टिल आई डाई)
ट्रेलब्लेज़र ऑफ द ईयर (फीमेल): दिव्या दत्ता (शर्माजी की बेटी और बंदिश बैंडिट्स S2)
ये भी पढ़ें: IPL में राष्ट्रगान के दौरान शाहरुख खान ने किया कुछ ऐसा, अब वीडियो हो रहा तेजी से वायरल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#