
Oscar 2025: 97वें ऑस्कर अवॉर्ड के विनर्स की लिस्ट, इस कैटेगरी में पहली बार ब्लैक को मिला अवॉर्ड
24 days ago | 5 Views
ऑस्कर अवॉर्ड के विजेताओं का ऐलान कर दिया गया है। सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स सेक्स वर्कर की कहानी पर आधारित फिल्म ‘अनोरा’ को मिले हैं। इस फिल्म ने पांच कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीते हैं। ‘द ब्रुटलिस्ट’ को तीन कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिले हैं। वहीं ‘विकेड’, ‘एमिलिया पेरेज’ और ‘ड्यून: पार्ट टू’ को दो कैटेगरी में ऑस्कर से सम्मानित किया गया है। यहां देखिए पूरी लिस्ट।
*बेस्ट फिल्म- अनोरा
*बेस्ट एक्ट्रेस- माइकी मेडिसन (अनोरा)
*बेस्ट एक्टर- एंड्रिअन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)
*बेस्ट एडिटिंग - अनोरा
*बेस्ट डायरेक्टर- सीन बेकर (अनोरा)
*बेस्ट कॉस्ट्यूम - पॉल टाजवेल (इस कैटेगरी में पहली बार एक ब्लैक को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है।)
*बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म - हुसैन मोलायेमी और शिरीन सोहानी (द शैडो ऑफ द साइप्रेस)
*बेस्ट एनिमेशन- लैटिवियाई
*बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल)- कीरन कल्किन (ए रियल पेन)
*बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल)- जो सलदाना (एमिलिया पेरेज)
*बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- द ब्रूटलिस्ट
*बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- आई एम स्टिल हियर (ब्राजील)
*बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले- कॉन्क्लेव
*बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले- अनोरा
*बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- आई एम नॉट ए रोबोट
यह भी पढ़ें- ऑस्कर 2025 में रचा गया इतिहास, होस्ट कॉनन ने हिंदी में भारतीय दर्शकों से कहा…
*बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- इन द शैडो ऑफ द साइप्रस
*बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- फ्लो
*बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट- द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा
*बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- नो अदर लैंड
*बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- EI MAI (एमिलिया पेरेज)
*बेस्ट ओरिजिनल स्कोर- द ब्रूटलिस्ट
*बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग- द सब्सटेंस
*बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- विकेड
*बेस्ट साउंड- ड्यून 2
*बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- विकेड
*बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- ड्यून 2
ये भी पढ़ें: Viral Video: युजवेंद्र चहल में मांगी बाबा निराला से मदद, वीडियो पर आया शिखर धवन का रिएक्शन