Oscar 2025 : लापता लेडीज के बाद रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर की भी हुई एंट्री
1 month ago | 19 Views
किरण राव की फिल्म लापता लेडीज के ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 की दौड़ में शामिल होने के बाद अब रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडी की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर भी इसमें आ गई है। रणदीप हुड्डा, अंकिता लोखंडे और प्रोड्यूसर संदीप सिंह द्वारा एक पोस्ट शेयर किया गया है सोशल मीडिया पर। इस पोस्ट में बताया गया कि फिल्म ऑस्कर के लिए ऑफिशियल सबमिट हुई है।
पोस्ट में लिखा गया कि हमारी फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर ऑफिशियली सब्मिट हुई है ऑस्कर में। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया को शुक्रिया। यह जर्नी काफी शानदार रही और हम उन सबके शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हमें इस फिल्म के दौरान सपोर्ट किया।
रणदीप ने किया था कई मुश्किलों का सामना
बता दें कि इस फिल्म में ना सिर्फ रणदीप ने एक्टिंग की है बल्कि इसे डायरेक्ट भी किया है। रणदीप की यह बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रणदीप को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, हमें आर्थिक दिक्कतें बहुत हुई थीं। मेरे पिता ने जो मुंबई में 2-3 अपार्टमेंट लिए थे मैंने वो सब बेच दिए और सारा पैसा फिल्म पर लगा दिया। मैं रुक नहीं सकता था। इस फिल्म में हमें किसी का सपोर्ट नहीं मिला।
अंकिता को भी मिल रही बधाई
यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर आधारित थी और इसमें अंकिता ने वीर सावरकर की पत्नी यमुना बाई का किरदार निभाया था। इस खबर के आने के बाद से फैंस और सेलेब्स अंकिता को बधाई दे रहे हैं। सभी सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। फिल्म की बात करें तो यह 22 मार्च को 2 भाषा हिन्दी और मराठी में रिलीज हुई थी। फिलहाल फिल्म जी 5 पर स्ट्रीम हो रही है।
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी शाहरुख खान की ये फिल्म, कमाए थे सिर्फ 62 करोड़ रुपयेHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!