ओसामा बिन लादेन को पसंद थे भारतीय गाने, कंप्यूटर में मिले थे इस सिंगर के गानों की रिकॉर्डिंग

ओसामा बिन लादेन को पसंद थे भारतीय गाने, कंप्यूटर में मिले थे इस सिंगर के गानों की रिकॉर्डिंग

26 days ago | 5 Views

साल 2011 में जब केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) ने अल कायदा नामक आतंकी संगठन के प्रमुख ओसामा बिन लादेन के एबटाबाद सुरक्षित घर में छापा मारा था तब उन्हें एक कंप्यूटर मिला था। उस कंप्यूटर में भारत के उदित नारायण, कुमार शानू और अलका याग्निक के गाने थे। कहा जाता है कि ओसामा बिन लादेन, अलका याग्निक का बहुत बड़ा फैन था। पढ़िए इस पर अलका याग्निक ने क्या कहा था।

क्या बोलीं अलका याग्निक?

अलका याग्निक ने अनु रंजन को दिए इंटरव्यू में कहा था, “क्या यह मेरी गलती है? ओसामा बिन लादेन जो भी था जैसा भी था, उसके अंदर कहीं न कहीं एक छोटा-सा भी जरूर कलाकार होगा...अगर उसे मेरे गाने पसंद हैं तो फिर, अच्छा है ना।"

कंप्यूटर में मिले थे ये गाने

बिन लादेन के कंप्यूटर में मिले गानों में अजय देवगन और काजोल की फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ का ‘अजनबी मुझको इतना बता’, सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘दिल तेरा आशिक’ का टाइटल ट्रैक और उदित नारायण की 1994 की फिल्म ‘जाने तमन्ना’ का ‘तू चांद है पूनम का’ मिला था।

राजनीति का शिकार हुई थीं अलका

अलका ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि लोगों ने राजनीति कर उनसे उनका गाने छीन लिए थे। अलका ने कहा था, “हर काम में राजनीति होती है। मुझसे कई गाने छीन लिए गए। मेरे एक साथी ने ही मेरे साथ बहुत गंदी राजनीति की। मैं गाने की रिहर्सल कर लेती थी और फिर पता चलता था कि किसी सीनियर सिंगर ने उसे गा लिया है।”

ये भी पढ़ें: ओरी के खिलाफ दर्ज हुई FIR, माता वैष्णो देवी के बेस कैंप कटरा पहुंचकर किया कांड

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ओसामा बिन लादेन     # अजय देवगन     # काजोल    

trending

View More