सिर्फ 12 लोगों ने देखी थी बोमन ईरानी की यह फिल्म, लेकिन इसी की वजह से खुली थी इंडस्ट्री में किस्मत

सिर्फ 12 लोगों ने देखी थी बोमन ईरानी की यह फिल्म, लेकिन इसी की वजह से खुली थी इंडस्ट्री में किस्मत

9 days ago | 5 Views

Bollywood Kissa: बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी ने इंडस्ट्री को कई कमाल की फिल्में दी हैं। मुन्ना भाई एमबीबीएस और 3 इडियट्स जैसी फिल्मों में उनके निभाए किरदारों को भुला पाना नामुमकिन है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बोमन ईरानी की बॉलीवुड में शुरुआत काफी अजीब रही थी। बोमन ईरानी सबसे पहले फिल्म एव्रीबडी सेज़ आई एम फाइन (Everybody Says I'm Fine) में नजर आए थे, लेकिन इसमें उनका रोल काफी छोटा था। इसके बाद उन्हें जब पहली बार थोड़ा बड़ा रोल मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नीरजा जैसी कमाल की फिल्म बना चुके निर्देशक राम माधवानी ने इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया था।

बोमन ईरानी के करियर की शुरुआत

बोमन ईरानी की इस फिल्म का बजट बहुत कम था लेकिन फिर भी राम माधवानी और बोमन ने इसमें अपना 100% दिया, लेकिन एक्टर के होश उड़ गए जब फिल्म की शूटिंग पूरी होने के कुछ वक्त बाद उन्हें पता चला कि यह फिल्म तो रिलीज ही नहीं होने वाली है। लेकिन कम लोग जानते हैं कि इसी फिल्म की वजह से बोमन ईरानी को मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी कमाल की फिल्म मिली थी। 'खोसला का घोसला' फेम एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में अपनी इस पहली शॉर्ट फिल्म और इसकी इम्पॉर्टेंस के बारे में बताया था।

सिर्फ 8 दिन में पूरी होने वाली थी फिल्म

बोमन ईरानी ने एक इवेंट के दौरान बातचीत में बताया, "मुझे पता चला कि राम माधवानी करके एक डायरेक्टर साहब हैं। उन्होंने मुझे अप्रोच किया और कहा कि एक फिल्म है। उन्होंने कहा चलो तो मुझे लगा कि मौका आ गया। सिर्फ 8 दिन में यह फिल्म पूरी होने वाली थी, लेकिन डेढ़ साल तक इसका रिहर्सल चला और बार-बार इसे लिखा गया। इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद मैंने राम माधवानी को पूछा कि हम इस फिल्म को कब रिलीज करने वाले हैं? तो उन्होंने कहा कि अरे मैं भूल गया यह बताना कि यह फिल्म तो हम रिलीज करने वाले ही नहीं थे।"

सिर्फ 12 लोगों ने देखी थी वह फिल्म

बोमन ईरानी ने पलटकर राम माधवानी से पूछा कि अगर ऐसा है तो फिर यह फिल्म बनाई ही क्यों? तो निर्देशक ने जवाब दिया कि बस कुछ सीखने के लिए। बोमन ईरानी ने कहा, "सिर्फ 12 लोगों ने वह फिल्म देखी और राम माधवानी के घर में हमने भी वो फिल्म देखी और स्टैंडिंग ओवेशन दिया कि क्या कमाल का काम किया है हम लोगों ने।" बोमन ईरानी ने बताया, "किसी ने एडिटिंग के दौरान एक सीन देखा उस फिल्म का और पूछा कि यह एक्टर कौन है? मैं उनके घर गया तो उन्होंने मुझे 2 लाख रुपये का चेक दिया। मैंने पूछा क्यों? तो उन्होंने कहा कि मेरी अगली फिल्म के लिए।"

बैठे-बैठे पकड़ा दिए थे 2 लाख रुपये

बोमन ने फिल्म का नाम पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी तो मेरे पास कोई फिल्म नहीं है। मैंने पूछा कि अगर ऐसा है तो फिर आपने क्यों दिए मुझे यह पैसे? तो उस फिल्ममेकर ने जवाब दिया कि आगे चलकर आप इतने बिजी हो जाएंगे कि फिर आप मुझे डेट ही नहीं देंगे। इसके 8-9 महीने के बाद उनका फोन आया और उन्होंने कहा कि कहानी मिल गई है, फिल्म मिल गई है। मैंने पूछा कि फिल्म का नाम क्या है? तो उन्होंने बताया- मुन्ना भाई एमबीबीएस।" बोमन ईरानी ने कहा कि उस दिन मैं समझा कि लगातार मेहनत करते रहने का फल जरूर मिलता है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अविनाश ने विवियन को दी सफाई, बताई नॉमिनेट करने की वजह, लोग बोले- ये गेम समझ गया

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बोमनईरानी     # ​​बॉलीवुड     # उद्योग    

trending

View More