'मेरा एक साइड पैरालाइज्ड है?', ऐसे दावे करने वालों पर बुरी तरह भड़कीं आलिया भट्ट, लगाई क्लास

'मेरा एक साइड पैरालाइज्ड है?', ऐसे दावे करने वालों पर बुरी तरह भड़कीं आलिया भट्ट, लगाई क्लास

27 days ago | 5 Views

जिगरा एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने आज अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की। आलिया भट्ट ने इस स्टोरी के जरिए उन ट्रोल्स को फटकार लगाई है जो दावा कर रहे हैं कि आलिया भट्ट का एक साइड पैरालाइज्ड है। उन्होंने कहा कि कुछ पोस्ट और हेडलाइन्स में दावा किया जा रहा है कि मैनें बोटॉक्स कराया है और वो गलत हो गया है। आलिया भट्ट ने इन खबरों को बकवास बताया है। आलिया भट्ट ने कहा कि इतने गंभीर दावे बिना किसी प्रूफ के किए जा रहे हैं।

आलिया भट्ट को लेकर हो रहे ये दावे

आलिया भट्ट ने अपनी स्टोरी में लिखा कि वो कॉस्टमेटिक करेक्शन या सर्जरी करने वालों को बिल्कुल भी जज नहीं कर रही हैं, लेकिन ये हद से ज्यादा बकवास है...कुछ वीडियो और कई क्लिकबेट आर्टिकल्स में दावा किया जा रहा है कि मैनें बोटॉक्स करवाया है और वो गलत हो गया है। ये दावा किया जा रहा है कि मेरी मुस्कान टेढ़ी है और मेरे बोलने का तरीका अजीब है। उन्होंने कहा कि इंसानी चेहरे के बारे में ये आपका अति आलोचनात्मक जजमेंट है। स्टोरी में उन्होंने कहा, "ये वैज्ञानिक स्पष्टिकरण दिए जा रहे हैं कि मेरा एक साइड पैरालाइज्ड है? क्या ये मजाक चल रहा है?" आलिया ने आगे लिखा कि इतने गंभीर दावे बिना किसी सबूत और कंफर्मेशन के किए जा रहे हैं

ऐसे पोस्ट्स और दावा करने वालों पर भड़कीं आलिया

आलिया लिखती हैं- "इससे भी ज्यादा घटिया ये है कि आप यंग माइंड को प्रभावित कर रहे हैं जो इस कचरे पर विश्वास कर सकते हैं। आप ऐसा क्यों कह रहे हैं? क्लिकबेट के लिए? अटेंशन के लिए? क्योंकि इन बातों का कोई मतलब ही नहीं बनता।"

उन्होंने इस पोस्ट के जरिए इस ओर ध्यान दिलाया कि कैसे इंटरनेट पर महिलाओं को जज और ऑब्जेक्टिफाई किया जाता है। उन्होंने लिखा- "हमारे चेहरे, शरीर, पर्सनल लाइव्स, यहां तक की बंप्स तक की आलोचना की जाती है। ऐसी जजमेंट्स गलत चीजों को बढ़ावा देती हैं, लोगों को ऐसा महसूस होता है कि वे कभी भी "पर्याप्त" नहीं हैं। यह हानिकारक और थका देने वाला है।"

महिलाएं ही महिलाओं को करती हैं जज

आलिया ने लिखा के इन सबमें सबसे बुरा ये है कि ऐसे कई जजमेंट्स महिलाओं की तरफ से ही आते हैं। जियो और जीने दो का क्या हुआ? उन्होंने लिखा कि बजाय ये समझने के कि हर किसी को अपनी पसंद का अधिकार है, हम एक दूसरे को जज करने के इतने आदी हो गए हैं कि हमें ये सामान्य लगने लगा है।

ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- बोलने के लिए तो बहुत कुछ है, लेकिन…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More