मलाइका के साथ सलमान और उनके परिवार के रीयूनियन पर सीमा बोलीं- जब मुश्किलें आती हैं तो वे...

मलाइका के साथ सलमान और उनके परिवार के रीयूनियन पर सीमा बोलीं- जब मुश्किलें आती हैं तो वे...

1 month ago | 5 Views

मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का पिछले महीने निधन हो गया था। ऐसे मुश्किल वक्त पर ना सिर्फ उनके एक्स पति अरबाज खान बल्कि उनके एक्स ससुराल वाले भी उनके साथ थे। सलमान खान भी मलाइका से मिलने उनके घर गए थे। अरबाज और मलाइका के तलाक के बाद सलमान पहली बार मलाइका से मिले जो पब्लिक के सामने आया। अब इस पर सलमान की दूसरी एक्स भाभी सीमा सजदेह का रिएक्शन आया है। उन्होंने खान परिवार की तारीफ करते हुए कहा कि वो जरूरत पर हमेशा साथ रहते हैं।

क्या बोलीं खान परिवार को लेकर

सीमा ने न्यूज 18 से कहा, 'वे पहाड़ की तरह हैं। जब भी जरूरत पड़ती है वे हमेशा आपके साथ रहते हैं। बस इसलिए वो परिवार खास है।'

अपने शो को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स पर बोलीं

सीमा का हाल ही में शो फैबुल्स लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स का तीसरा सीजन स्ट्रीम हुआ है जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस पर सीमा ने कहा, आपको बहुत खुशनसीब जैसा महसूस होता है। रिएल्टी आसान नहीं है क्योंकि आप अपनी लाइफ रख रहे हो, लेकिन एंड में इस तरह का प्यार पाकर सब अच्छा लगता है। यह कुछ अलग ही फीलिंग है। बहुत सारा प्यार आ रहा है।

सीमा का नया पार्टनर

बता दें कि इस शो के दौरान ही सीमा ने खुलासा किया कि सोहेल खान से तलाक के बाद अब उनकी लाइफ में नया शख्स आ गया है। वह विक्रम अहुजा नाम के शख्स को डेट कर रही हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि सोहेल से शादी करने से पहले सीमा, विक्रम को ही डेट कर रही थीं और दोनों की सगाई भी हो गई थी। अब किस्मत फिर दोनों को साथ ले आई है।

ये भी पढ़ें: अनुपमा के सेट पर रुपाली गांगुली के साथ फ्लर्ट करते थे कुंवर अमर, कहा- मेरा तो उनके साथ बॉन्ड...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON ! 
# सलमान खान     # मलाइका    

trending

View More