गोविंदा को मिलती फीमेल अटेंशन पर पत्नी सुनीता ने कहा- आदमी गाय तो है नहीं, घूम के रात को घर ही आता है
3 months ago | 22 Views
गोविंदा एक समय पर बॉलीवुड के स्टार रहे हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। हालांकि काफी समय से वह पर्दे से दूर हैं। बता दें कि गोविंदा की फीमेल फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त रही है। अब एक्टर की पत्नी सुनीता ने एक्टर को मिलती फीमेल अटेंशन पर बात की। सुनीता ने बताया कि क्या उन्हें इससे फर्क पड़ता है कि नही। सुनीता का कहना है कि एक्टर की पत्नी होने के लिए बहुत सिक्योरिटी चाहिए होती है।
एक्टर की पत्नी को दिल पर रखना पड़ता है पत्थर
दरअसल, सुनीता हाल ही में टाइमाउट विद अंदित के शो में नजर आईं और कहा, हीरो की पत्नी होना, आपको दिल में इतना बड़ा पत्थर रखना पड़ेगा या तो आप शादी ना करो हीरो से। सुनीता का कहना है कि फीमेल अटेंशन से उन्हें फर्क नहीं पड़ा है क्योंकि हर रात गोविंदा घर ही आते थे।
खुद में कॉन्फिडेंस होना चाहिए
उन्होंने कहा, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता। आपको खुद पर कॉन्फिडेंस रखना चाहिए। अभी आदमी है वो, आप ऐसा नहीं बोल सकते गाय है कोई आदमी। होता होगा। ठीक है ना, घूम फिर के रात को घर ही आ जाता है न।'
प्रोफेशनल लाइफ
बता दें कि गोविंदा लास्ट साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म रंगीला राजा में नजर आए थे। लेकिन 80 और 90 के दशक में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी लास्ट हिट फिल्म पार्टनर थी जो साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में गोविंदा के साथ सलमान खान लीड रोल में थे। इसके बाद गोविंदा ने कोई हिट फिल्म नहीं दी। गोविंदा को फैंस बड़े पर्दे पर काफी मिस कर रहे हैं। सभी चाहते हैं कि वह जल्द फिल्मों में नजर आए। हालांकि अभी उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई अपडेट नहीं है।
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान चाहते हैं बेटा इब्राहिम ले आमिर खान से सलाह, कहा- उनकी सुननी चाहिए
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !