
गोविंदा-सुनीता आहूजा के तलाक पर भांजे विनय आनंद ने कहा, मैं भगवान से प्रार्थना कर करता हूं…
28 days ago | 5 Views
गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि पॉपुलर कपल शादी के 37 साल बाद एक दूसरे से तलाक ले रहे हैं। एक लीडिंग न्यूज पोर्टल के मुताबिक सुनीता ने कुछ समय पहले एक्टर के पास एक लीगल नोटिस भी भेजा है। एक्टर के मैनेजर ने दोनों के बीच अनबन की खबर को स्वीकार किया था। अब इस मामले में एक्टर के भांजे और भोजपुरी सिनेमा के एक्टर विनय आनंद ने अपनी बात रखी है।
TOI ने गोविंदा के भांजे विनय आनंद से मामा-मामी गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक के बारे में सवाल किया। विनय ने कहा, “मुझे कपल की निजी जिंदगी के बारे में कुछ नहीं पता है। मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। मैं भगवान से प्रार्थना कर रहा हूं कि ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए। इस बारे में मुझसे परिवार में किसी ने बात नहीं की है तो मैं गोविंदा जी और सुनीता जी के बारे में नहीं बोलना चाहता। दोनों समझदार हैं अपने फैसले लेने के लिए। बाकी फिलहाल ऐसा कुछ होगा, ऐसा लगता तो नहीं है।”
सुनीता ने हाल में खुलासा किया था कि गोविंदा से अलग घर में रहती हैं। उनके साथ दोनों बच्चे रहते हैं, जबकि एक्टर उनके बंगले में रहते हैं। हाल में काम्या जानी के साथ एपिसोड में सुनीता ने गोविंदा के साथ उठने-बैठने वाले लोगों को फालतू बताया था। साथ ही अपने एक इंटरव्यू में महिलाओं को जागरूक करते हुए बेवफाई और धोखे पर कहा था कि उन्हें अपने पति या पार्टनर को निर्दोष नहीं समझना चाहिए। अब इनके तलाक की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है।
बता दें, गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत में ही सुनीता से शादी कर ली थी। एक साल बाद बेटी नम्रता उर्फ टीना को जन्म दिया। दोनों का बेटा यशवर्धन भी है जो फिल्मों में कदम रखने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: जॉन ने दिया 'पठान' यूनिवर्स की अगली मूवी का हिंट! जिम के किरदार पर बनेगी एक अलग से फिल्म?