उर्फी जावेद को बोल्ड फैशन की वजह से मिलती जान से मारने की धमकियों पर मां बोलीं- हर कोई जो चाहे…
3 months ago | 37 Views
उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी हिट हैं। उनकी अपनी एक फैन फॉलोइंग है। भले सोशल मीडिया पर काफी लोग उर्फी को ट्रोल करते हों, लेकिन पिछले कुछ सालों में उर्फी ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान जरूर बना ली है। अब उर्फी जावेद अमेजन प्राइम वीडियो पर फॉलो कर लो यार शो लेकर आई हैं, जोकि इन दिनों चर्चा में है। इसमें उर्फी की मां और बहन भी नजर आ रही हैं।
क्या बोलीं उर्फी की मां
उर्फी जावेद के तेजी से पॉपुलर होने की वजह से उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिलती रही हैं। इसके अलावा, उन्हें ट्रोल भी किया जाता रहा है। अब उर्फी की मां जाकिया सुल्ताना ने जूम के साथ इंटरव्यू में इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा है कि उर्फी पर ट्रोल्स ने जब हमला किया, तो शुरुआत में वह परेशान हुईं, लेकिन अब सोशल मीडिया पर निगेटिविटी को वह इग्नोर करती हैं। इंटरव्यू में उर्फी की मां ने कहा, 'शुरुआत में तो मैं प्रभावित होती थी, लेकिन फिर मुझे आदत हो गई। मैं अब कमेंट्स नहीं पढ़ा करती।'
उर्फी की मां बोलीं लोगों को नहीं बदल सकते
जाकिया सुल्ताना ने कहा कि दुनिया में हर तरह के लोग हैं। हर कोई जो चाहे वह कह सकता है। हम उन्हें बदल नहीं सकते। कोई बात नहीं। यदि दुनिया में पॉजिटिव लोग हैं, तो नफरत करने वाले भी हैं। अगर ऐसा नहीं होगा तो कोई भी शख्स कैसे प्रेरित होगा और कैसे ही आगे बढ़ेगा? बता दें कि उर्फी जावेद और उनकी बहनों ने अपना करियर शुरू किया। इस जिम्मेदारी पर उनकी मां ने बताया कि हालात ऐसे हो गए थे कि उन्हें करना पड़ा।
मां होते हुए बेटी को करती हैं मोटिवेट
उर्फी की मां ने कहा कि वे अपने रास्ते चुनने के लिए और जो चाहती हैं, वह काम करने के लिए स्वतंत्र हैं। मां होते हुए मेरी ड्यूटी है कि मैं उन्हें मोटिवेट करूं और प्रोत्साहित करूं कि वे कठिनाइयों को अपने ऊपर हावी न होने दें। अगर आप आज फेल होते हैं तो फिर कल जरूर ऊपर उठेंगे। लाइफ ऐसे ही चलती है। बता दें कि उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आ चुकी हैं और सोशल मीडिया का जाना-पहचाना चेहरा हैं।
ये भी पढ़ें: विजय वर्मा पब्लिक में नहीं छिपाते अपनी स्किन के सफेद दाग, बताई फिल्मों में छिपाने की वजह
#