Sky Force की रिलीज के दिन ही अक्षय कुमार को बड़ा झटका, इन जगहों पर फिल्म हुई बैन

Sky Force की रिलीज के दिन ही अक्षय कुमार को बड़ा झटका, इन जगहों पर फिल्म हुई बैन

1 month ago | 5 Views

अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फिल्म स्काई फोर्स को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शकों और क्रिटिक्स को भी फिल्म पसंद आ रही है, लेकिन इस बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है। मिडिल ईस्ट में फिल्म को झटका लगा है। दरअसल, मिडिल ईस्ट में कई जगह फिल्म पर बैन लगा दिया गया है।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय की स्काई फोर्स को यूएई, सऊदी अरब, कतर, ओमन आदि देशों में बैन कर दी गई है।

क्यों हुई बैन

मिडिल ईस्ट में फिल्म को क्यों प्रतिबंधित किया गया है, इस पर कोई ऑफशियिल वजह तो नहीं पता चली है, लेकिन सोर्सेस की मानें तो फिल्म में भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन के चलते ऐसा कदम उठाया गया। पहले भी इस तरह की फिल्मों को मिडिल ईस्ट में बैन लगाया जाता रहा है और यही वजह हो सकती है कि इस बार भी स्काई फोर्स पर ऐक्शन लिया गया हो।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'स्काई फोर्स में पाकिस्तान को लेकर कोई हमला नहीं किया गया है, जैसे कि कुछ और मूवीज में होता रहा है। इसी वजह से मिडिल ईस्ट में इस फिल्म को बैन किया जाना हैरान करने वाला है।' पहले भी मिडिल ईस्ट में बॉलीवुड की कई फिल्मों पर बैन लगता रहा है। दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशदीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फाइटर पर भी ऐक्शन लिया जा चुका है। उसे भी मिडिल ईस्ट में बैन कर दिया गया था।

अक्षय की यह फिल्म शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। यह फिल्म 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध को लेकर बनाई गई है। सैकनिक की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन फिल्म को अच्छी शुरुआत मिली है। लगभग साढ़े पांच करोड़ की कमाई कर ली है। इसमें से 2डी शोज से 3.63 करोड़ और आईमैक्स 2डी से 14 लाख की भी कमाई शामिल है। फिल्म में सारा अली खान, निमृत कौर और शरद केलकर ने भी रोल निभाया है।

ये भी पढ़ें: करणवीर, चुम और दिग्विजय की तस्वीर पोस्ट करते हुए संदीप ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट, लोगों को याद आई विवियन की पार्टी

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# स्काई फोर्स     # अक्षय कुमार    

trending

View More