नवमी के दिन अमिताभ बच्चन सुनाएंगे रामकथा, घर बैठे होंगे अयोध्या में विराजमान रामलला के दर्शन

नवमी के दिन अमिताभ बच्चन सुनाएंगे रामकथा, घर बैठे होंगे अयोध्या में विराजमान रामलला के दर्शन

2 days ago | 5 Views

रामनवमी के अवसर पर अगर आपको कोई रामकथा सुनाए और आपके घर बैठे-बैठे अयोध्‍या में विराजमान रामलला के दर्शन हो जाएं तो कैसा रहेगा! करोड़ों भारतीयों की ये इच्छा पूरी होने वाली है। 6 अप्रैल के दिन अमिताभ बच्चन आप सभी को रामकथा पढ़कर सुनाएंगे। इतना ही नहीं, जियोहॉटस्टार पर सुबह 8 बजे से रामनवमी के उत्‍सव का LIVE टेलीकास्‍ट होगा।

जियोहॉटस्टार ने वीडियो पोस्ट किया है। वीडिया में अमिताभ बच्चन कहते हैं, “युगों-युगों से इस धरती पर, कितने जन्में, कितने आये, उन सभी में बास एक वही क्यों ‘मर्यादा पुरषोत्तम’ कहलाये। इस रामनवमी पर आप सबके सामने राम कथा प्रस्तुत करने का अवसर मुझे दिया गया है।” अमिताभ ने आगे कहा, ‘भगवान श्री राम के जन्मोत्सव का सबसे भव्य उत्सव रामनवमी आरती आप देख सकते हैं लाइव 6 अप्रैल को सुबह 8 बजे से दिनभर जियोहॉटस्टार पर।’

इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन इस दौरान बच्चों के साथ एक इंटरैक्टिव सेशन भी करेंगे, जिसमें वह कांडों की चुनिंदा कहानियों और दोहों को वह अपने अंदाज में बताएंगे। लाइव स्‍ट्रीमिंग में अयोध्या में की जाने वाली विशेष पूजा, मंदिरों में पवित्र अनुष्ठान, भद्राचलम, पंचवटी, चित्रकूट और आरती की स्‍ट्रीमिंग भी होगी। इसके साथ ही कैलाश खेर और मालिनी अवस्थी जैसे कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी जियोहॉटस्टार पर लाइव दिखाई जाएंगी।

ये भी पढ़ें: लोगों ने मुझसे कहा था कि ऐश्वर्या राय बच्चन में बहुत इगो और एटीट्यूड है- जिविधा शर्मा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अमिताभबच्चन     # रामनवमी    

trending

View More